Haryana Khel Nursery Yojana: खेलों को बढ़ावा देने की 'मनोहर' योजना, 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, पढ़ें योजना से जुड़ी सभी जानकारियां

Haryana Khel Nursery Yojana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में खेल नर्सरी योजना 2024 की शुरुआत की गई है। इससे युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा।

Updated On 2024-03-01 14:43:00 IST
हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2024

Haryana Khel Nursery Yojana: केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने और उनकी खूबियों को निखारने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। इसी तर्ज पर अब हरियाणा सरकार खेल नर्सरी योजना की शुरुआत करने जा रही है। प्रदेश के युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए हरियाणा में खेल नर्सरियों की स्थापना की जाएगी। चलिए जानते हैं कि इस योजना में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि क्या है। साथ ही, इस योजना से जुड़ी अन्य डिटेल्स भी विस्तार से बताने जा रहे हैं।  

कई निजी संस्थानों से मांगे गए आवेदन 

इस योजना के तहत सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षा संस्थानों में पहले से उपलब्ध खेलों के मूल ढांचे का प्रयोग करके खेल नर्सरी स्थापित होंगी। हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत स्थापित की गई खेल नर्सरियों से जमीनी स्तर पर छात्रों और युवाओं को विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के तौर पर तैयार किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता जैसे एशिया एवं कॉमनवेल्थ और ओलंपिक के लिए नर्सरी खोली जाएंगी। 

सीएम मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई योजना 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा यह योजना शुरू की गई है। इसा योजना का उद्देश्य युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने और उन्हें खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का है।

 

इच्छुक संस्थान इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत ऐसे शिक्षा संस्थान जो अपने संस्थान में इस खेल नर्सरी की स्थापना करवाना चाहते हैं, वह अपने संबंधित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एवं यूथ अफेयर अधिकारी के पास आवेदन को जमा करना होगा। हरियाणा खेल नर्सरी योजना के बारे में ज्यादा जानकारी और अपने शिक्षा संस्थान में इस खेल नर्सरी की स्थापना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट haryanasports.gov.in पर जाना होगा। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके संस्थान में खेल नर्सरी की स्थापना हो, तो एक बार वेबसाइट पर जाकर जरूर विजिट करें। 

आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च

हरियाणा सरकार की खेल नर्सरी योजना के तहत राज्य में कुल 600 से ज्यादा खेल नर्सरी की स्थापना की जाएगी। इसमें शिक्षण संस्थानों के किए जाने वाले आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया है। इसलिए जो भी छात्र या युवा इसमें आवेदन करना चाहता है, वह फॉर्म भर दें।

गाइडलाइनस के लिए वेबसाइट पर जाएं 

अगर आप हरियाणा खेल नर्सरी योजना की गाइडलाइनस के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको हरियाणा खेल विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

-आधार कार्ड

-आयु प्रमाण पत्र

-निवास प्रमाण पत्र

-पासपोर्ट साइज फोटो

-मोबाइल नंबर

-ईमेल आईडी

Similar News