यात्री कृपया ध्यान दें: हरियाणा में इन ट्रेनों के संचालन की तारीख बढ़ी, रेवाड़ी से यात्रा करने वालों को मिलेगा अधिक लाभ

Haryana Special Train: उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा से होते हुए चलने वाली ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया है।

Updated On 2024-07-29 11:40:00 IST
हरियाणा में इन ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार

Haryana Special Train: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हरियाणा से होते हुए चलने वाली वलसाड से भिवानी और भिवानी से वलसाड साप्ताहिक ट्रेन और साबरमती से हरिद्वार और हरिद्वार से साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि में विस्तार किया गया। इन ट्रेनों के समय में विस्तार इसलिए किया गया है क्योंकि इस समय सावन का पवित्र माह चल रहा है। सावन के महीने में भारी संख्या में लोग तीर्थ यात्रा के लिए जाते हैं। ऐसे में यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, उसके लिए भारतीय रेलवे ने यह फैसला किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, एक ट्रेन को 1 अगस्त से 29 अगस्त और दूसरी ट्रेन को 2 अगस्त से 29 नवंबर तक की अवधि के लिए विस्तार किया गया है। ये दोनों ट्रेनें रेवाड़ी से होकर चलती है। इसके साथ उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रेनों के संचालन का समय और स्टेशन पर ठहराव पहले की तरह ही रहेंगे, इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Also Read: ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली,  ट्रेन संचालन में सुरक्षा बढ़ने के साथ होगी समय की बचत 

इन ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे के अनुसार, गाड़ी नंबर 09007 और 09008, वलसाड से भिवानी और भिवानी से वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में वलसाड से 1 से 29 अगस्त तक 5 ट्रिप में और भिवानी से 2 से 30 अगस्त तक 5 ट्रिप में ट्रेनों का विस्तार किया गया है। गाड़ी नंबर 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार और हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में साबरमती 2 अगस्त से 29 नवंबर तक 35 ट्रिप और हरिद्वार से 3 अगस्त से 30 नवंबर तक 35 ट्रिप में ट्रेनों का विस्तार किया गया है। बता दें कि इन ट्रेनों से जुड़ी अन्य की भी तरह की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर सूचना केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

Similar News