Haryana Board Exam: हरियाणा बोर्ड के एग्जाम में नकल की नहीं होगी गुंजाइश, सचिव मुनीष नागपाल ने बनाया प्लान

Haryana Board Exam: हरियाणा में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव ने नया प्लान तैयार किया है। नकल को रोकने के लिए क्या रहेगी रणनीति जानिये..

Updated On 2025-03-09 12:40:00 IST
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉक्टर मुनीष नागपाल।

Haryana Board Exam: हरियाणा में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में आए दिन नकल के मामलों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत परीक्षा में नकल को रोकने के लिए बनाए गए उड़नदस्तों (फ्लाइंग स्क्वॉड) टीम का रूट में रोज बदलाव किया जाएगा। फ्लाइंग के लिए हर दिन नया रूट बनाया जाएगा। नए रूट के बारे में उसी दिन पता लगेगा, जिस दिन उड़नदस्तों की टीम परीक्षा के समय ड्यूटी देंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉक्टर मुनीष नागपाल का कहना है कि उड़नदस्तों की संख्या को देखते हुए जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।

परीक्षा में उड़नदस्तों क्या जिम्मेदारी रहेगी ?

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉक्टर मुनीष नागपाल का कहना है कि उड़नदस्तों की जिम्मेदारी है कि वह  किसी भी एक सेंटर में जाकर परीक्षा शुरु करवाएंगे। इसके साथ ही टीम को अपनी फोटो भी देनी होगी। बोर्ड सचिव का कहना है कि जो प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, वे पुराने हैं। पुराने प्रश्न पत्रों को यह कहकर बेचा जा रहा है कि यह परीक्षा में आएगा। ऐसी भी घटनाओं को भी रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

परीक्षा में कितने स्टूडेंट्स शामिल हुए?

सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंड के 41167) स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। जिसमें  2 लाख 72 हजार 421 लड़के और  2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 और 12वीं के 198160 स्टूडेंट्स  शामिल हैं। दूसरी तरफ मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15935 और  12वीं के 25232 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।

Also Read: नूंह में 12वीं के बाद 10वीं क्लास का मैथ्स का पेपर लीक, पुलिस के हत्थे चढ़े 10 आरोपी

परीक्षा में 257 नकलची पकड़े

बोर्ड सचिव का कहना है कि प्रदेश में 1434 परीक्षा केंद्र हैं। वहीं कुल उड़नदस्तों की टीमें 226 बनाई गई है। जो करीब 6 परीक्षा केंद्र पर एक उड़नदस्ते की एवरेज है। परीक्षा के दिन 3 घंटे तक फ्लाइंग टीमें एग्जाम सेंटर पर रहेंगी। परीक्षा में किसी तरह के नकल के मामले सामने ना आए, इसके लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि हरियाणा बोर्ड की अब तक 7 परीक्षाएं हुई हैं, जिसमें  257 नकलची पकड़े जा चुके हैं।

Also Read: हरियाणा में 10वीं और 12वीं क्लास का पेपर, नकल रोकने के लिए कमांडों किए तैनात

Similar News