नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान: शपथ लेने से पहले निभाएंगे अपना वादा, कल 11 बजे से पहले जारी होगा 24 हजार भर्तियों का रिजल्ट

हरियाणा में सीएम पद की शपथ लेने से पहले नायब सिंह सैनी युवाओं को नौकरी देने का वादा निभाएंगे। कल HSSC की ओर से 24 हजार भर्तियों का रिजस्ट जारी कर दिया जाएगा।

Updated On 2024-10-16 15:19:00 IST
नायब सिंह सैनी।

Haryana New CM: हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। सैनी ने कहा है कि उन्होंने चुनाव से पहले जो वादे जनता के साथ किए थे। उन्हें वो निभाएंगे। इसी कड़ी में कल शपथ ग्रहण समारोह से पहले 24 हजार भर्तियों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वो शपथ बाद में लेंगे। उससे पहले युवाओं को नौकरी मिल जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुछ बच्चों के रिजल्ट कमीशन की ओर से तैयार किए जा चुके थे। जैसे ही कमीशन उन्हें जारी करने लगा तभी विपक्षी दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी और मामला हाईकोर्ट में चला गया। जिसके बाद परिणाम पर रोक लग गई। सैनी ने आगे कहा कि हमने घोषणा की थी कि सबसे पहले उन बच्चों को जॉइनिंग लेटर देंगे। आज भी हम अपनी इसी बात पर कायम है। 24 हजार बच्चों का रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग ने तैयार कर रखा है। HSSC की ओर से यह रिजल्ट शपथ ग्रहण समारोह से पहले जारी कर दिया जाएगा।

11 बजे से पहले जारी हो सकता है रिजल्ट 

बता दें कि कल हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इससे पहले जिन युवाओं ने ग्रुप-C और D के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा दी थी। उनका रिजल्ट हरियाणा‎ कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। इन भर्तियों के रिजल्ट जारी करने की तैयारी आयोग पहले से ही कर चुका है। वहीं इन भर्तियों को लेकर मुख्य सचिव की ओर से भी‎ पहले ही एक पत्र जारी कर दिया था। जिसमें कहा गया था कि 2 महीने में मेडिकल और 3 में करेक्टर सर्टिफिकेट जमा किया जा‎ सकेगा।

Similar News