Nayab Saini Met Narendra Modi: दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम नायब सैनी, अग्निवीर स्कीम समेत कई योजनाओं पर की चर्चा
Nayab Saini Met Narendra Modi: सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम और पीएम ने अग्निवीर सहित कई योजनाओं को लेकर चर्चा की।
Nayab Saini Met Narendra Modi: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री को हरियाणा में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद पीएम मोदी ने नायब सैनी से अग्निवीर योजना के साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से बातचीत की।
अग्निवीरों को दिए जाएंगे ये लाभ
पीएम से मिलने के बाद सीएम सैनी ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में बताया कि हरियाणा के अग्निवीरों को प्रदेश सरकार ने बड़ा लाभ देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों की भर्ती में 10 प्रतिशत हॉरिजेंटल आरक्षण का लाभ और नियम के अनुसार आयु में 5 और 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा रोजगार के लिए 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के देने के साथ कई अन्य फैसले लिए गए हैं।
पीएम ले रहे हैं योजना का फीडबैक
सीएम सैनी ने कहा कि अग्निवीर योजना पर प्रधानमंत्री भी ध्यान दे रहे हैं। हरियाणा की कोई इंडस्ट्रीज अगर अग्निवीरों को नौकरी देती है, तो उस संस्थान को 60 हजार रुपये की रिबेट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा की गरीबों अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी रोजाना एक-एक कर इस योजना का बारीकी से फीडबैक ले रहे हैं।
विश्व पटल पर सबसे लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से भेंट कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 19, 2024
हरियाणवासियों से आपका लगाव और संवेदनशीलता अद्भुत है।हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके सशक्त नेतृत्व में देश और हमारा प्रदेश हरियाणा… pic.twitter.com/VGNwjzUUJI
हरियाणा सरकार भी देगी अपना योगदान
उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा में संचालित की जा रही योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए सभी जानकारियां ली है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं पर भी फीडबैक लिया है। सीएम ने ये भी कहा की प्रधानमंत्री का लक्ष्य हमारे देश को विकसित राष्ट्र बनाने और गरीब व्यक्ति को खुशहाल और मजबूत बनाने का है, जिसके लिए हरियाणा सरकार भी अपना योगदान देगी।