Haryana Budget Session 4th Day: बच्चे नकल करने को मजबूर... नूंह विधायक ने बीजेपी को घेरा, कांग्रेस का सदन से वॉकआउट

Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में भारतीय जनता पार्टी समेत कांग्रेस के नेताओं ने कईं मुद्दे उठाए हैं।

Updated On 2025-03-12 13:26:00 IST
हरियाणा बजट सत्र का आज चौथा दिन।

Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज यानी 12 मार्च बुधवार को चौथा दिन है। अभी चौथे दिन की प्रश्नकाल की कार्यवाही समाप्त हो चुकी है। बजट सत्र के दूसरी सीटिंग की शुरूआत दोपहर ढाई बजे हो जाएगी। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने शून्यकाल में बीते दिन 11 मार्च मंगलवार को सदन में हुई भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री के बीच हुई तीखी नोकझोंक का मुद्दा उठाया है। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा भी किया है।

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने विधायकों को दी चेतावनी

प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि अगर कोई भी सदन की मर्यादा भंग करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों को सदन में हंगामा करने से मना किया। लेकिन कुछ कांग्रेस विधायक सदन से बाहर चले गए। हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को लेकर कांग्रेस विधायक मामन खान ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए।

मामन खान ने कहा कि 'किसी ने ये नहीं सोचा कि स्कूलों में नकल क्यों को रही है। उन्होंने स्कूलों में सिलेबस ही पूरा नहीं हो पाता है। मेरे मेवात में स्कूली शिक्षा का बुरा हाल है,स्कूलों में साढ़े चार हजार शिक्षकों की कमी है, लेकिन सरकार इसको दूर नहीं करती है। बच्चे मजबूरी में नकल करने को मजबूर हैं।'

कांग्रेस विधायक शैली चौधरी नशे के मुद्दे पर की बात 

नारायणगढ़ से कांग्रेस विधायक शैली चौधरी ने सदन में नशे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 'युवाओं के हाथों में किताबें नहीं, हथियार आ गए हैं, लेकिन सरकार को कोई भी इससे लेना देना नहीं है।' उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में महिलाएं आज भी असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा महिला और बच्चों के क्राइम के मामलों में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस बल को तैनात नहीं कर रही है।

ऐतिहासिक पीर बोधी तालाब के मुद्दे की जांच के लिए कमेटी बने- भूपेंद्र हुड्डा

रोहतक जिले से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने गोहाना रोड पर ऐतिहासिक पीर बोधी तालाब पर भू-माफिया के कब्जे का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इसे लेकर एक हाउस कमेटी बना लेते हैं, कमेटी इस मुद्दे को लेकर जांच करेगी। कमेटी देखेगी वहां पर तालाब है या वक्फ बोर्ड की जमीन है। हालांकि हाउस कमेटी की मांग पर सदन में सहमति नहीं बन पाई, लेकिन शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करने के लिए कहा है।

Also Read: लाडो लक्ष्मी योजना और पेपर लीक समेत इन मुद्दों पर विपक्ष ने बीजेपी को चिढ़ाया, 'जलेबी' के जिक्र से तिलमिलाई कांग्रेस

विनेश फोगाट ने सरकारी अस्पताल का मुद्दा उठाया

जुलानासे कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपनी विधानसभा के सरकारी अस्पताल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यहां न तो कोई महिलाओं से संबंधित मशीन है, डॉक्टर नहीं हैं। यह बड़ी चिंता की बात है कि जहां दो लाख की आबादी है और वहां पर अस्पताल की ये हालत है। कम से कम अस्पताल की जरूरी सुविधाएं तो सरकार को करनी चाहिए।

Also Read: पंचकूला नगर निगम के लिए 300 करोड़ का बजट पेश, मेयर कुलभूषण ने दी जानकारी

Similar News