कांग्रेस उम्मीदवारों के बिगड़े बोल: हुड्‌डा-सैलजा समर्थकों ने की पर्ची-खर्ची की बात, बीजेपी ने किया पलटवार

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेताओं के बोल बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Updated On 2024-09-18 16:44:00 IST
शमशेर सिंह गोगी और नीरज शर्मा

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी जहां एक तरफ अपना संकल्प पत्र जारी कर जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ जनसभा के दौरान कांग्रेस उम्मीदवारों के बोल बगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन उम्मीदवोरों में से एक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समर्थक तो दूसरे सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के समर्थक हैं। इन दोनों उम्मीदवारों ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

इनके इस बयान के बाद बीजेपी ने हमला बोला है। सीएम नायब सैनी ने फरीदाबाद की एनआईटी 86 विधानसभा के विधायक की वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए कांग्रेस मेनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची खर्ची पर बाटेंगे।

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सिफारिश और पैसे लेकर युवाओं को नौकरियां देती आई है। उनके विधायकों ने अभी से जनता के बीच यह काम शुरू कर दिया है, उनके पूर्व विधायक कहते हैं कि जो मुझे 50 वोट देगा, उन्हें मैं नौकरी दूंगा। उन्होंने कहा कि गलती से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आई तो यह कल को कहेंगे कि पैसे दीजिए फिर अपको नौकरी मिलेगी।

इन उम्मीदवारों ने दिया बयान

बता दें कि पहला वीडियो एनआईटी 86 से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा है। नीरज शर्मा मौजूदा विधायक थे, जिन्हें कांग्रेस ने टिकट देकर मैदान में उतारा है। साथ ही वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के समर्थक भी हैं। वहीं, दूसरी वीडियो असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर गोगी का है। गोगी इसी सीट से विधायक हैं और इन्हें कांग्रेस ने दोबारा टिकट दिया है। वह सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा के समर्थक हैं। इस पर  भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सफाई देते हुए कहा कि यह उनका निजी बयान है और कांग्रेस से उनके इस बयान का कोई लेना देना नहीं है।

ज्यादा डब्बा भरेगा उसे ज्यादा नौकरी मिलेगी- नीरज शर्मा

नीरज शर्मा ने समर्थकों के सभा में लेट आने पर कहा कि अरे तुम्हारे काम की बात तो निकल गई, तुम तो लेट हो गए हो, असली सौदा तो नौकरी का है। उन्होंने कहा कि भैया सबकी आज्ञा ले ली भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जीता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी। इसके साथ ही नीरज शर्मा ने अपने मंच से कहा कि जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उसे ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं, बल्कि सबका फैसला है। कल को आप मेरे ऊपर इस बात को ठोक न देना।

Also Read: हरियाणा में कांग्रेस की रणनीति, कुमारी शैलजा को क्यों कर दिया किनारे? हुड्डा का दबदबा कायम, जानें वजह

वहीं, दूसरी ओर असंध से निर्वतमान विधायक शमशेर सिंह गोगी ने जनसभा में  कहा कि सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से पानीपत में आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट किया जाएगा। अपना घर भी भरेंगे, तो इसलिए सरकार बनाने के लिए चुनाव जीतना जरूरी है।

Similar News