हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो : हेड कांस्टेबल हरकेश को 50 हज़ार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया काबू 

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला नूंह के रोजकामेव पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हरकेश को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Updated On 2024-01-16 16:30:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Haryana: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला नूंह के रोजकामेव पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हरकेश को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। हरकेश द्वारा एफआईआर में से आरोपियों के नाम निकालने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी हेड कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है।

हेड कांस्टेबल के खिलाफ मिली थी शिकायत 

एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि रोजकामेव पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल हरकेश द्वारा थाने में दर्ज एफआईआर में से आरोपियों के नाम निकालने की एवज में 50 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी गई है। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई और आरोपी हरकेश को 50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

गवाहों के समक्ष एंटी करप्शन ब्यूरों ने की कार्रवाई

हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई ब्यूरो की तरफ से पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। टीम ने हेड कांस्टेबल को गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष ढंग से पकड़ा गया। आरोपी हरकेश के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो फ़रीदाबाद पुलिस द्वारा गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो थाने में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है।

पहले भी हेड कांस्टेबल को भ्रष्टाचार मामले में पकड़ा गया

हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेने के मामले में पकड़ने की यह पहली वारदात नहीं है, इससे पहले भी भ्रष्टाचार मामले में हेड कांस्टेबल को पकड़ा जा चुका है। पिछले दिनों हेड कांस्टेबल को दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा गया था। ऐसे ही कई जगहों पर रिश्वत लेने  हुए एंटी करप्शन ब्यूरों ने अधिकारियों व कर्मचारियों को पकड़ा है। एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News