बेखौफ बदमाश: बहादुरगढ़ में दो दुकानदारों से ढ़ाई लाख लूटे, सोनीपत में गोली मारकर नकदी व डीवीआर ले गए बदमाश

बदमाशों ने बहादुरगढ़ मेंं बीडी के थोक विक्रेता व करियाना व्यापारी को लूटा, सोनीपत में परचून विक्रेता को मारी गोली। विरोध में लोगों ने बहादुरगढ़ में लगाया जाम।

Updated On 2024-02-10 23:56:00 IST
बहादुरगढ़ में लूट की वारदात के बाद रेलवे रोड पर जाम लगाते दुकानदार व तैनात पुलिस।

सोनीपत/  बहादुरगढ़। शहर में शनिवार की देर शाम दो घण्टे के अंदर लूटपाट की दो वारदात हो गई। पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने दो दुकानों से ढाई लाख से अधिक रुपए लूट लिए। एक दुकान पर हवाई फायरिंग भी की। वारदात के बाद गुस्साए व्यापारियों ने विश्वकर्मा चौक पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। देर रात तक लाइनपार थाना व सीआईए की कई टीमें छानबीन में जुटी थी।

अग्रवाल कालोनी में बीडी के थोक व्यपारी को लूटा 

पहली वारदात बहादुरगढ़ की अग्रवाल कॉलोनी स्थित एक बीड़ी माचिस के थोक व्यापारी के यहां हुई। शाम को दुकान मालिक हरभगवान बैठा था। करीब साढ़े छह बजे बाइक सवार दो बदमाश आए और उस पर पिस्तौल तानकर रुपयों की डिमांड की। घबराकर हरभगवान गल्ला खोलने लगा तो बदमाशों ने काउंटर का शीशा तोड़ दिया और एक लाख दस हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची।

रेलवे रोड पर करियाना व्यापारी को लूटा 

रात करीब आठ बजे बहादुरगढ़ में रेलवे रोड के विश्वकर्मा चौक स्थित जय शंकर किरयाना स्टोर पर वारदात हो गई। यहां तीन बदमाशों ने हवाई फायर करने के बाद रुपये लूटे। शिकायतकर्ता शिव शंकर बंसल का कहना है कि रात करीब आठ बजे वह अपनी दुकान पर था। इसी दौरान नाले के साथ वाले रास्ते से बदमाश उसकी दुकान में घुसे। जान से मारने की धमकी देते हुए फायर किया और गल्ले से डेढ़ लाख से अधिक नकदी ले गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। करीब डेढ़ घण्टे कर अंदर लूटपाट की दो वारदात हो जाने से व्यापारियों में रोष पनप गया।

गुस्साएं दुकानदारों ने लगाया जाम

गुस्साएं लोगों ने विश्वकर्मा चौक पर जाम लगा दिया। करीब पौने दस बजे तक जाम कायम था। इस कारण आवागमन बाधित रहा। वहीं, सूचना पाकर लाइनपार थाना पुलिस, सीआईए की कई टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने लोगों को समझाकर मार्ग खुलवाने के प्रयास किए। पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही हैं। जल्द से जल्द वारदात सुलझाने का प्रयास रहेगा।

परचून दुकानदार को मारी गोली, नकदी व डीवीआर ले गए

सोनीपत। गांव बहालगढ़ में परचून दुकानदार को गोली मारकर बदमाश रुपये व डीवीआर लूट ले गए। घायल को निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहालगढ़ निवासी राजेश ने परचून के सामान की दुकान खोल रखी है। शनिवार रात वह दुकान पर थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनसे नकदी छीनने का प्रयास किया।

विरोध करने पर मारी गोली

उन्होंने विरोध किया तो युवकों ने गोली मार दी। गोली उनके कंधे में जाकर लगी। वह घायल हो गए। बदमाश उनकी दुकान से रुपये व भागते हुए डीवीआर लूट ले गए। घायल को बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  नकदी लूट के बारे में दुकानदार के बयान दर्ज करने पर पता लग सकेगा।;

Similar News