किसान आंदोलन: दिल्ली कूच टला, सोमवार को अमृतसर में ऐलान से पहले दूसरे संगठनों से होगी बातचीत

किसान अब सोमवार को अमृतसर में दिल्ली कूच व अगले कार्यक्रम का ऐलान करेंगे। किसान नेता पेंधर ने स्वयं इसकी जानकारी दी।

Updated On 2025-02-24 00:05:00 IST
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर।

रोहतक। पिछले एक साल से अधिक समय से अपनी मांगों को लेकर हरियाणा व पंजाब सीमा के शंभू बार्डर व खनौरी में धरने पर बैठे किसानों ने फिलहाल दिल्ली कूच का कार्यक्रम टाल दिया है। शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में चंडीगढ़ में हुई छठे दौर की बातचीत असफल रहने के बाद किसानों का 25 फरवरी को दिल्ली कूच का कार्यक्रम का था। सरकार व किसानों के बीच 19 मार्च को होने वाली सातवें दौर की बातचीत से पहले किसानों ने दिल्ली कूच का कार्यक्रम बनाने से पहले दूसरे संगठनों से बातचीत करने का निर्णय लिया है। किसान नेता सरवन सिंह पेंधर ने कहा कि दूसरे संगठनों से बातचीत के बाद सोमवार यानी 24 फरवरी को अमृतसर में अगले कार्यक्रमों का ऐलान किया जाएगा। आंदोलनकारी किसान संगठन अपने कार्यक्रम की घोषणा के साथ दूसरे संगठनों के साथ होने वाली बातचीत का ब्यौरा भी देगा। 

सरकार व किसानों का अपना-अपना डेटा: शिवराज सिंह

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मीटिंग में किसानों को लेकर मोदी सरकार की प्राथमिकताओं से किसानों को अवगत करवाया गया। किसानों की बातों को भी ध्यानपूर्वक सुना गया। किसानों व सरकार का अपना-अपना डेटा है। दोनों डाटा का मिलान किया जाएगा। किसानों के साथ अच्छे माहौल में बातचीत हुई तथा अब अगली बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  किसान जत्थेबंदियों ने अपनी मांगों के समर्थन में कुछ आंकड़े सामने रखे। इन आंकड़ों के आधार पर उन्होंने अपनी मांगों को उचित ठहराया। आंकड़ों में विभिन्न फसलों की खरीद मात्रा, खरीद मूल्य और बाजार मूल्य का डेटा पर चर्चा हुई। 

एमएसपी से कम कुछ मंजूर नहीं 

शनिवार को केंद्र सरकार से हुई मीटिंग से पहले किसान नेता सरवन सिंह पेंधर ने कहा था कि यदि सरकार के साथ बातचीत विफल रही तो किसान 25 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे। रविवार को किसान नेता ने कहा कि 25 के दिल्ली कूच का कार्यक्रम फिलहाल टल गया है तथा कार्यक्रम की घोषणा सोमवार को अमृतसर में की जाएगी। जिससे पहले विभिन्न किसान संगठनों से बातचीत की जाएगी। जिसकी जानकारी अमतसर में कार्यक्रम का ऐलान करते समय साझा की जाएगी। 

डल्लेवाल भी पहुंचे थे चंडीगढ़

किसानों की मांगों को लेकर शंभू बार्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी एंबुलेंस से चंडीगढ़ पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल भी किसान संगठनों से बातचीत के लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह के साथ चंडीगढ़ पहुंचे थे। 2025 में अब तक किसानों व सरकार के बीच दो दौर तथा कुछ छह दौर की बातचीत हो चुकी है।

मंत्रियों की अपील, डल्लेवाल की ना

किसान संगठनों के साथ बातचीत के लिए शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह व अन्य मंत्रियों ने न केवल डल्लेवाल का हालचाल पूछा था, बल्कि उनसे अनशन खत्म करने की भी अपील की थी। डल्लेवाल ने एमएसपी की गारंटी मिलने तक किसानों की अपील को खारिज कर दिया था। 

Similar News