कांग्रेस नेताओं ने किया हंगामा: फरीदाबाद में नामांकन के दौरान विधायकों को रोका बाहर, नीरज शर्मा बोले- प्रशासन कर रहा गुंडागर्दी

Congress leaders Created Ruckus: फरीदाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप नामांकन भरने के लिए पहुंचे। जहां पर नामांकन के दौरान विधायकों को बाहर ही रोक दिया गया।

Updated On 2024-05-03 14:09:00 IST
फरीदाबाद में कांग्रेस नेताओं ने किया हंगामा।

Congress leaders Created Ruckus: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आज फरीदाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप भी नामांकन भरने के लिए पहुंचे, लेकिन वहां हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि विधायक नीरज शर्मा और विधायक आफताब अहमद को नामांकन के समय बाहर रोक दिया गया। यही नहीं, पूर्व सिंचाई मंत्री हर्ष कुमार को भी गेट पर रोक गया। इसके बाद नेताओं ने गेट पर काफी हंगामा किया।

गुंडागर्दी पर उतर आया प्रशासन- नीरज शर्मा

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय गेट पर रोकने के बाद नीरज शर्मा ने कहा कि हार के डर से बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है। प्रशासन भी बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वे सिटिंग विधायक हैं और उन्हें भी गेट पर ही रोक दिया गया है। मेरे सात विधायक आफताब अहमद को भी रोका गया है। उनका कहना है कि प्रशासन पूरी तरीके से गुंडागर्दी पर उतर आई है।

Also Read: जींद में नैना चौटाला का विरोध, मुर्दाबाद के नारे लगाकर ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे 

उन्होंने कहा कि वे तो प्रस्तावक हैं, फिर भी उन्हें अंदर जाने से रोका जा रहा है। वे लगातार प्रशासन की इस गुंडागर्दी से परेशान रहते हैं, यह बीजेपी की नीति है और वे चाहते हैं कि हमारे उम्मीदवारों का नामांकन नहीं हो क्योंकि कहीं ना कहीं उनके अंदर हार का डर बैठा हुआ है।

Similar News