Deputy CM Dushyant Chautala बोले: बाछौद हवाई पट्टी विस्तार के लिए 200 एकड़ ली जाएगी जमीन 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिसका फायदा दक्षिणी हरियाणा को मिला। हाइवे की बदौलत क्षेत्र पिछड़ी से अग्रणी श्रेणी में आया।

Updated On 2024-01-04 20:14:00 IST
जनसभा को संबोधित करते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।

Narnaul: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसका सबसे अधिक फायदा दक्षिणी हरियाणा को मिला है। हाइवे की बदौलत यह इलाका पिछड़ी से अग्रणी श्रेणी में आ चुका है। अब यह इलाका उद्योग लगाने के लिए सबसे उपयुक्त जगह है। प्रदेश सरकार पदमा योजना के तहत (प्रोग्राम टू एक्सीलेरेट डेवलपमेंट फार एमएसएमई एडवांसमेंट) युवा उद्यमियों को तैयार करेगी।

प्रदेश में 38 हजार करोड़ का हुआ निवेश

उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में कोरोना की मार के बावजूद प्रदेश में 38 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। यह रिकॉर्ड है। वन ब्लॉक-वन प्रोडक्ट के तहत सरकार न केवल अपने यहां बनने वाले क्षेत्रीय उत्पादों को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि युवा उद्यमियों को भी तैयार करेगी। ऐसे युवा उद्यमियों के लिए राज्य सरकार ने वेंचर कैपिटल (उद्यम पूंजी) फंड स्थापित करने का निर्णय लिया है।

हवाई पट्टी विस्तार के लिए खरीदी जाएगी 200 एकड़ जमीन

उन्होंने कहा कि जिले की बाछौद हवाई पट्टी के विस्तार के लिए पंचायत भूमि तथा ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से 200 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी। सरकार ने यहां पर फ्लाइंग स्कूल खोलकर युवाओं को एविएशन क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया है। यहां पर 100 बच्चों को फ्लाइंग का लाइसेंस दिया जा चुका है, जिनमें से 29 बच्चे नौकरी भी लग चुके हैं। फिलहाल यहां 78 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। स्काई डाइविंग में यह हवाई पट्टी देश में अग्रणी स्थान रखती है। पिछले वर्ष यहां 3500 लोगों ने स्काई डाइविंग की थी।

जनता की सोच के अनुरूप काम कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सोच के अनुरूप काम कर रही है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी योजनाएं पारदर्शी तरीके से लागू की जा रही है। लगभग 600 सुविधाएं आनलाइन की गई है। पहले किसान फसल बेचने के बाद आढ़ती के चक्कर काटते थे। अब सीधे किसान के खाते में पोर्टल के माध्यम से पैसे भेजे जा रहे हैं। इसी पोर्टल के माध्यम से पिछले वर्ष पाले से फसल खराबा की 78 करोड़ की राशि किसानों के खाते में डाली गई थी। फर्द लेने में पहले महीनों लगते थे, आज एक क्लिक पर फर्द उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News