Chandigarh Murder Case: पूर्व AIG की कोर्ट में हुई पेशी, पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे

IRS दामाद की हत्या के मामले में आरोपी AIG ससुर ने पुलिस पूछताछ में नए खुलासे किए हैं। दूसरी तरफ मृतक की मां ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है।

Updated On 2024-08-06 19:57:00 IST
IRS दामाद की हत्या के मामले में आरोपी AIG ससुर ने किए नए खुलासे।

Chandigarh Murder Case: बीते 3 अगस्त दिन शनिवार को पंजाब पुलिस के पूर्व AIG मालविंदर सिंह सिद्धू ने अपने दामाद IRS अधिकारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। हमला उस समय हुआ जब मृतक केस की सुनवाई के लिए कोर्ट में था। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल दामाद की हत्या करने के बाद आरोपी ससुर ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

आरोपी AIG ने क्या बताया?
पुलिस पूछताछ में आरोपी पूर्व  AIG मालविंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि उसके दामाद हरप्रीत उसे धमकी देता था। सिद्धू का कहना है कि हरप्रीत ने 2023 में उसे कईं झूठे केस में फंसा दिया था, जिसकी वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी। घटना के दिन भी सिद्धू को हरप्रीत ने धमकी देकर कहा था कि अगर उसने समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए तो वह उसे दूसरे झूठे केस में फंसा देगा। पुलिस पूछताछ में सिद्धू ने यह भी बताया था कि घटना के दिन वह गोली नहीं चलाना चाहता था, बल्कि उसे गोली चलाने के लिए उकसाया गया था।

घर की तलाशी ली गई
मालविंदर सिंह सिद्धू की आज यानी 6 अगस्त को अदालत में पेशी हुई। इससे पहले भी सिद्धू को रविवार को अदालत में पेश कर दो दिनो की रिमांड पर रखा गया था। यह रिमांड आज खत्म हो गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी सिद्धू से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सोमवार यानी 5 अगस्त को सिद्धू के घर जाकर तलाशी भी ली थी। लेकिन हत्या में इस्तेमाल पिस्टल का लाइसेंस पुलिस को उसके घर से नहीं मिला। दूसरी तरफ सिद्धू का कहना है कि उसके पास पिस्तौल का ऑल इंडिया लाइसेंस है। पुलिस ने कोर्ट से सिद्धू का 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मांग थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। ऐसे में सिद्धू को अब 20 अगस्त तक जेल में ही रहना होगा।

Also Read: पानीपत में दोस्त ने उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की निर्मम हत्या, 7 से ज्यादा बार किए वा

हरप्रीत की मां ने पुलिस पर लगाए आरोप
5 अगस्त को हरप्रीत सिंह का चंडीगढ़ के पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाकर आज उसका शव परिवार को सौंपा गया। हरप्रीत का परिवार मोहाली के सेक्टर-68 में रहता है। मृतक की मां ने कहा है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। ऐसा कहा जा रहा है कि हरप्रीत की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चंडीगढ़ पुलिस भी इस साजिश में शामिल है, तभी पुलिस ने आरोपी AIG पत्नी और भाई पर केस दर्ज नहीं किया है। यह दोनों भी इस साजिश में शामिल हैं। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

Similar News