चंडीगढ़ में बस चालक की लापरवाही: मोबाइल पर गप्पे लड़ाते हुए चला रहा था गाड़ी, CTU ड्राइवर का वीडियो वायरल

CTU Driver Viral Video: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग का एक यात्रियों की परवाह किए बिना मोबाइल पर गप्पें लड़ता हुआ बस चला रहा था।

Updated On 2024-08-20 18:12:00 IST
CTU ड्राइवर का वीडियो वायरल।

CTU Driver Viral Video: हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) बस चालक की लापरवाही का वीडियो का सामने आया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुए बस चला रहा है। कहा जा रहा है कि किसी यात्री ने चालक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है बस चालक यात्रियों की परवाह किए बिना मोबाइल पर गप्पे लड़ता हुआ बस चला रहा है।

सेक्टर-17 से सेक्टर-43 तक जा रही थी बस

इस वायरल वीडियो में सामने आया है कि ड्राइवर सीट पर वर्दी पहने हुए बस चला रहा है और यह वीडियो 20- 25 सेकंड का है। पूरे वीडियो में चालक मोबाइल बात करता हुआ ड्राइव कर रहा है। चालक के एक हाथ में बस का स्टेयरिंग है, तो दूसरे हाथ में तीन कैमरों वाला मोबाइल फोन, जिसे वह कान से लगाए बातें करते हुए बस चला रहा है। जानकारी के अनुसार, यह वीडियो तीन से चार दिन पुराना है। सीटीयू की यह बस आईएसबीटी सेक्टर-17 से आईएसबीटी सेक्टर-43 की ओर जा रही है।

चालक को भरना पड़ता है भारी चालान

कहा जाता है की यातायात नियमों की सख्ती को लेकर सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की अपनी एक अलग पहचान है, क्योंकि यह शहर एक बल्कि दो-दो राज्यों की राजधानी है। ऐसे शहरों में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी वाहन चालक के लिए के लिए महंगा पड़ जाता है और इसके साथ ही चालक को भारी चालान भरना पड़ता है। उन पर निगरानी रखने के लिए शहर के हर लाइट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए हैं, जिससे छोटी सी गलती पर भी चालान कट जाता है।

Also Read: सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, हरियाणा रोडवेज की बस में टकराया टेंपो, चालक की मौत 

शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान आम बात है। यही वजह है कि वाहन चालक शहर में ड्राइविंग के दौरान एहतियात बरतते हैं। हालांकि, सभी वाहन चालक ऐसा नहीं करते, क्योंकि नियमों का उल्लंघन करने पर चंडीगढ़ में एक दिन में एक साथ सैकड़ों ऑनलाइन चालान काटे जा सकते हैं।  

Similar News