हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी: बीजेपी विधायक लीला राम ने सुरजेवाला पर कसा तंज, बोले- मानसिक संतुलन खो बैठे  

Surjewala Controversy: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर कैथल से बीजेपी विधायक लीला राम ने सुरजेवाला पर तीखा हमला बोला है।

Updated On 2024-04-05 14:15:00 IST
बीजेपी विधायक लीला राम ने कसा सुरजेवाला पर तंज।

Surjewala Controversy: हरियाणा के कैथल के बीजेपी विधायक लीला राम ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की ओर से हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी को लेकर तंज कसा है। इसे लेकर मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा है कि रणदीप सुरजेवाला अपनी हार के कारण मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। इसलिए बह अपनी बौखलाहट में एक महिला के खिलाफ कुछ भी बोले जा रहे हैं।

आपको बता दें कि हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी के मामले ने हरियाणा के महिला आयोग ने सुरजेवाला को नोटिस जारी करते हुए 9 अप्रैल, 2024 तक पंचकूला ऑफिस पेश होने के लिए कहा है।

वोटरों को लेकर को लेकर की थी टिप्पणी

वहीं, विधायक लीला राम ने कहा कि सुरजेवाला को जब से कैथल की आम जनता से हार मिली है तब से ही उनकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है। उन्होंने ये भी कहा कि एक बार पहले भी उन्होंने बीजेपी के वोटरों को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। सुरजेवाला एक राष्ट्रीय दल के नेता है, उनसे बार-बार अभद्र टिप्पणियों कि उम्मीद नहीं की जा सकती है

होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा की खास कर जब वह दिल्ली से वापस लौटते हैं तभी वह ऐसी ही अभद्र टिप्पणियों या भाषा का प्रयोग करते हैं। विधायक ने कहा कि हार और जीत तो लगा रहता है, यह एक आप बात है। इस कारण किसी को भी चाहे वह नेता हो या कोई और उन्हें अपने-आप पर काबू रखना चाहिए।  साथ ही महिला आयोग द्वारा सुरजेवाला को नोटिस भेजने पर लीला राम ने कहा कि आयोग की ओर से इस अभद्र टिप्पणी को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: आचार संहिता का असर, मंत्रियों के दफ्तर को नेम प्लेट का इंतजार, धर्म संकट में स्टाफ, स्टाफ के लिए मारामारी

आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

वहीं, हरियाणा के महिला आयोग ने कांग्रेस नेता को समन जारी करते हुए जवाब तलब किया है। साथ ही आयोग ने सुरजेवाला को 9 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित दफ्तर में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने क् लिए कहा है। इसके अलावा आयोग ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह को भी इस मामले में पत्र लिखा है। आयोग ने अपने पत्र में पूछा है कि इस मामले में पार्टी की ओर से क्या कार्रवाई की गई है।

Similar News