हरियाणा में बीजेपी बैठक: चुनावी सीटों को लेकर हो रही समीक्षा, कई मंत्री सहित सीएम सैनी हुए शामिल

BJP Meeting in Haryana: हरियाणा के पंचकूला में राज्य स्तर पर बीजेपी पार्टी की बैठक चल रही है। इस बैठक में बीजेपी के नेता चुनाव को लेकर समीक्षा कर रहे हैं।

Updated On 2024-05-27 14:52:00 IST
हरियाणा में बीजेपी बैठक।

BJP Meeting in Haryana: पंचकूला में राज्य स्तर पर बीजेपी पार्टी की बैठक चल रही है। इस बैठक में बीजेपी के नेता चुनाव को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। वहीं, यह मिटिंग सीएम नायब सैनी नेतृत्व में रखी गई है। भाजपा की ये समीक्षा बैठक पंचकमल कार्यालय में आयोजित की गई है।

ये मंत्री हुए बैठक में शामिल

इस बैठक में पूर्व सीएम मनोहर लाल, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक सुभाष बराला, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, हिसार से बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला, फरीदाबाद उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर, सिरसा से उम्मीदवार अशोक तंवर , सोनीपत के उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली सहित कई नेता मौजूद हैं। इसके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, राज्य मंत्री महीपाल ढांडा और  राज्य मंत्री सुभाष सुधा भी बैठक में शामिल हुए है। 

Similar News