लोकसभा चुनावों को लेकर बोले Bhupendra Hooda: भेष बदलकर कांग्रेस की वोट काटने चुनाव में उतरेंगे कुछ दल, जनता सिखाएगी सबक

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने गठबंधन तोड़ने का सिर्फ एक प्रपंच रचा और आज भी दोनों दलों में अंदरूनी सांठगांठ है। विधानसभा में दोनों दलों की सांठगांठ एक्सपोज हुई।

Updated On 2024-03-23 20:18:00 IST
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Haryana: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने गठबंधन तोड़ने का सिर्फ एक प्रपंच रचा है और आज भी दोनों दलों में अंदरूनी सांठगांठ है। विधानसभा में ही दोनों दलों की सांठगांठ एक्सपोज हो गई थी, क्योंकि विश्वास प्रस्ताव के दौरान जेजेपी की तरफ से व्हिप जारी करके अपने सभी विधायकों को गैर-हाजिर रहने का आदेश दिया गया। ताकि भाजपा को जेजेपी की अनुपस्थिति का पूरा फायदा मिल सके। लेकिन, हरियाणा की जनता इस मिलीभगत को अच्छे से समझती हैं। सभी जानते हैं कि इस बार भी चुनाव में कुछ दल भेष बदलकर कांग्रेस के वोट काटने के मकसद से चुनाव में उतरेंगे। जनता उन्हें वोट की चोट से जवाब देगी।

कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी, जातिवादी मानसिकता की नहीं कोई जगह

भूपेंद्र हुड्डा ने कई दलों द्वारा कांग्रेस में शामिल होने के बारे में स्पष्ट किया कि 33 दलों द्वारा दिल्ली में एआईसीसी ऑफिस जाकर इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देने की पेशकश की गई है। जहां तक हरियाणा का विषय है, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी या उसके प्रमुख राजकुमार सैनी का कांग्रेस में शामिल होने का सवाल ही नहीं है। क्योंकि, न तो वो कांग्रेस में शामिल हुए, न ही कांग्रेस के सदस्य बने। इसलिए किसी गैर-कांग्रेसी नेता के कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की बात कोरी अफवाह है। कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है और वो कभी जात-पात की राजनीति नहीं करती। कांग्रेस में जात-पात और जातिवादी मानसिकता की कोई जगह नहीं है।

सीएम का चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा, अब सरकार बदलने का समय

भूपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री बदले जाने को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। क्योंकि, अब सरकार बदलने का वक्त आ गया है। ये बात उन्होंने विधानसभा में भी कही थी। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही है, जिसके अच्छे नतीजे आएंगे। उसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी पूरी तरह तैयार है। जनता प्रदेश में बदलाव का मन बना चुकी है। इस बार कांग्रेस सरकार बनना तय है। पार्टी की सरकार बनने के बाद किसानों को एमएसपी की गारंटी और कर्ज माफी का लाभ दिया जाएगा। साथ ही बुजुर्गों को 6000 पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम और सभी परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।

Similar News