दिवाली से पहले रेलवे का 'धमाका': हरियाणा में 6 ट्रेनों के रूट में किया बदलाव, 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द; जानिये वजह

Haryana Train Route Change: त्योहारी सीजन में ट्रेनों के कोच बढ़ने की उम्मीद होती है, लेकिन उत्तर रेलवे ने हरियाणा से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया है। नीचे जानिये पूरा शेड्यूल...

Updated On 2024-10-29 12:01:00 IST
वारणसी रेल मंडल की 28 ट्रेनें निरस्त, दिल्ली-प्रयागराज रूट की कुछ गाड़ियों का रूट बदला।

Haryana Train Route Change: दिवाली को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। हर कोई चाहता है कि अपने घर जाकर अपनों के बीच इस महापर्व को मना सके। चूंकि दिवाली में केवल दो दिन शेष बचे हैं, लिहाजा बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। लोगों की उम्मीद रहती है कि त्योहारों पर सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में बढ़ोतरी हो ताकि लोग बिना किसी परेशानी के घर पहुंच सके।

रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई हैं, लेकिन हरियाणा के एक रूट पर यात्रियों की परेशानियां बढ़ना लाजमी है। दरअसल, हरियाणा में दीवाली से पहले 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव और 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि जयपुर स्टेशन पर मरम्मत का काम चल रहा है, जिसकी वजह से प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर कोनकोर्स निर्माण के काम की वजह से ट्रेन की आवाजाही प्रभावित रहेगी।

इन छह ट्रेनों के बदले गए रुट

1.गाड़ी नंबर 20487, बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन बाड़मेर से प्रस्थान करती है, जिसके रुट में 28 नवंबर से 9 जनवरी तक (46 ट्रिप) बदलाव कर दिया गया है, अब ये ट्रेन  फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी और  ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

2. गाड़ी नंबर 20488, दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन दिल्ली से प्रस्थान करती है, जिसका रूट 28 नवंबर से 10 जनवरी तक (46 ट्रिप) बदल दिया गया है, अब ये ट्रेन रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और  नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहरेंगी। 

3. गाड़ी नंबर 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन का मार्ग बदलकर रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

4. गाड़ी नंबर 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी, और यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

5. गाड़ी नंबर 15013, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अब फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

6. गाड़ी नंबर 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी, और नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Also Read: हरियाणा के लिए रेलवे का तोहफा, इन जिलों से शुरू होंगी दो स्पेशल ट्रेन, जानें गाड़ी का समय समेत अन्य विवरण

ये चार ट्रेनें रहेंगी रद्द

1. गाड़ी नंबर  14715, हिसार-जयपुर ट्रेन 18 नवंबर से 12 जनवरी तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी और खातीपुरा तक संचालित होगी। यह ट्रेन खातीपुरा-जयपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाड़ी नंबर 14734, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 19 नवंबर से 13 जनवरी तक (56 ट्रिप) जयपुर की जगह खातीपुरा से प्रस्थान करेगी और  जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3.गाड़ी नंबर  14733, बठिंडा-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) बठिंडा से  प्रस्थान करते हुए खातीपुरा तक संचालित होगी,  यह ट्रेन खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाड़ी नंबर 14716, जयपुर-हिसार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी और  जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Similar News