हरियाणा विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 21 उम्मीदवारों का ऐलान, विनेश फोगाट के सामने इन्हें बनाया प्रत्याशी

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

Updated On 2024-09-10 15:23:00 IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की।

Haryana BJP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अब दोनों लिस्ट को मिलाकर बीजेपी प्रदेश में सभी 90 विधानसभा सीटों में से 88 पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में जिन सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, उसमें नारायणगढ़, पेहोवा, पुंडरी, असंध, गनौर, राई, बरोदा, जुलाना, नरवाना (SC), डबवाली, ऐलनाबाद, रोहतक, नारनौल, बावल (SC), पटौदी (SC), नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, हथिन, होडल (SC) और बड़खल शामिल है।

Similar News