अनुराग अग्रवाल के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश: अभिनेता राजकुमार राव की तरह जिला स्तर पर नवाचार, मस्कट व आइकॉन बनाएं 

अनुराग अग्रवाल ने सभी सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा 2024 के आम चुनावों को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में सेक्टरल ऑफिसर, सुपरवाइजर पद नामित करें।

Updated On 2024-03-09 19:24:00 IST
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल

Haryana: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने सभी उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोकसभा 2024 के आम चुनावों को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में यथाशीघ्र सेक्टरल ऑफिसर, सुपरवाइजर पद नामित कर दें। जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए भारत के चुनाव आयोग के इलेक्शन प्लानर के अनुरूप अपने-अपने जिलों का डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लानर तैयार करें। सभी जिला चुनाव अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जितने भी फॉर्म-6, 7 और 8  लंबित हैं, उनका निपटान शीघ्र अति शीघ्र किया जाए।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तरफ ध्यान दें जिला निर्वाचन अधिकारी

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हुए कुल मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का लक्ष्य लेकर हमें आगे बढ़ना होगा। आयोग का ध्येय है कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद कोई भी पात्र वोटर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाए बिना न रहे और न ही मतदान करने के लिए छूटे। चुनाव आयोग द्वारा फिल्म अभिनेता राजकुमार राव को चुनाव का आइकॉन बनाया है। जिला स्तर पर भी निर्वाचन अधिकारियों को नवाचार, मस्कट व आइकॉन बनाने की ओर ध्यान देना होगा, परंतु इस बात का ध्यान रखें कि वह व्यक्ति गैर-राजनीतिक हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी 1950 हेल्पलाइन नंबर संचालित करें

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव में कम से कम 75 प्रतिशत मतदान करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों को कमर कसनी होगी। युथ को मतदान के लिए जागरूक करना होगा। लक्ष्य को हासिल करने के लिए जागरूकता लाने का प्रयास करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जिलों में 1950 हेल्पलाइन नम्बर संचालित करें, ताकि किसी मतदाता को कोई परेशानी है तो वह इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

Similar News