एंटी करप्शन ब्यूरो: बिजली निगम सोनीपत के जेई को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोनीपत के बिजली विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर ( जेई) जोगिंदर को एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Updated On 2024-05-17 18:40:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर। 

Sonipat: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी को लेकर लगातार शिकंजा कसती जा रही है। आए दिन सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को रिश्वत के मामले में पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में सोनीपत के बिजली विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर ( जेई) जोगिंदर को एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम आरोपी जेई से पूछताछ कर रही है।

क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे का नाममात्र एस्टीमेट बनाने के बदले मांगी रिश्वत

आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे का नाममात्र राशि का एस्टीमेट (अनुमान) बनाकर केस बंद करने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जेई जोगिंदर बिजली निगम में जिला सोनीपत के मॉडल टाउन सबडिवीजन में कार्यरत है और वह क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे का नाममात्र राशि का एस्टीमेट (अनुमान) बनाकर केस बंद करने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की जांच पड़ताल करने उपरांत आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी थाने में आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस

एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि बिजली निगम के पकड़े गए जेई के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक के पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में करें। भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Similar News