अनिल विज ने ली राहुल गांधी की चुटकी: बोले- फोटो सेशन कराने..., सुखबीर बादल मामले में भी दिया बयान

Anil Vij Attacked on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने पर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि फोटो सेशन कराने गए थे। उन्होंने सुखबीर बादल पर हमले को लेकर भी बयान दिया।;

Update:2024-12-04 17:29 IST
अनिल विज और राहुल गांधी।Anil Vij and Rahul Gandhi
  • whatsapp icon

Anil Vij attacked on Rahul Gandhi: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर अक्सर बयान देते हैं और उनकी चुटकी लेते रहते हैं। आज सुबह ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के संभल जाने के लिए रवाना हुए थे। उन्हें दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक लिया गया। इसको लेकर एक बार फिर अनिल विज ने राहुल गांधी की चुटकी ली है। 

अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को संभल जाने से रोके जाने पर अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी वहां पर फोटो सेशन के लिए गए थे। उन्होंने वहां फोटो सेशन कराया और वापस आ गए। राहुल गांधी आखिर संभल क्यों जाना चाहते हैं। वहां पर एक दुर्घटना हुई और उसे नियंत्रित किया जा चुका है। ऐसे में वे वहां क्यों जाना चाहते हैं? क्या वे देश में आग लगाना चाहते हैं? वे विपक्ष के नेता हैं और उन्हें जिम्मेदारी की बात करनी चाहिए। 

राहुल गांधी के अर्थव्यवस्था पर उठाए सवाल पर विज ने ली चुटकी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाया था। इस पर अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। राहुल गांधी को पहले अर्थव्यवस्था के बारे में जानना चाहिए। उन्हें तो ये भी नहीं पता है कि वो किस किताब से सवाल उठा रहे हैं।  

सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले पर बोले विज 

कद्दावर नेता अनिल विज ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। अच्छी बात ये है कि सुखबीर सिंह बादल सुरक्षित हैं और गनीमत रही कि हमलावर को पकड़ लिया गया। पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है और हमलावर के मकसद को पता लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि जांच के बाद ही ये खुलासा हो सकेगा कि आखिर हमलावर ने सुखबीर बादल पर हमला क्यों किया?

ये भी पढ़ें: पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर स्वर्ण मंदिर में जानलेवा हमला, गोली चलाने वाला हिरासत में

Similar News