Accident: सड़क हादसों में तीन मोबाइल कंपनी कर्मियों सहित पांच की मौत, तीन रोहतक व दो फतेहाबाद में बने काल का ग्रास
रोहतक में तीन और फतेहाबाद में गई दो की जान, हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवक निजी मोबाइल कंपनियों में करते थे काम।
Rod Accident News। रोहतक व फतेहाबाद में हुए अलग हादसों में गणतंत्र दिवस के दिन तीन मोबाइल कंपनी कर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सांपला के पास सड़क पर खड़े कैंटर से टकराई कार
जींद जिले के गांव करसौला निवासी सोमदत्त ने बताया कि वह सेना में नौकरी करता है और उसकी ड्यूटी पश्चिम बंगाल में है। गणतंत्र दिवस पर तड़के तीन बजे कार में सवार होकर दिल्ली से घर आ रहा था। कार उसके गांव का युवक विकास चला रहा था, जबकि पीछे अमित निवासी ब्राह्मणवास व राजेश निवासी बुढ़ाखेड़ा बैठे थे। उनकी कार सांपला के पास एक निर्माणाधीन होटल के पास सड़क पर खड़े कैंटर से टकरा गई। जिससे कार में सवार सभी चार लोग घायल हो गए तथा घायलों में से विकास को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
खरखौदा के पास कार ने मारी टक्कर
यूपी आजमगढ़ के गौरी संक्रनगर गांव निवासी विमल राजभर ने बताया कि वह परिवार के साथ नयाबांस गांव में रहता है। उसने एक निजी कंपनी में काम करने वाले अपने 20 वर्षीय बेटे को किसी काम से घर बुलाया हुआ था। रात को जब वह वापस जा रहा था तो खरखौदा के पास पीछे से एक कार ने उसे टक्कर मार दी। घायल अवस्था में कैन्हया को अस्पताल में भर्ती करवाया तथा पीजीआई में उसकी मौत हो गई।
कार ने मारी टक्कर
मूल रूप से हिसार के पेटवाड़ व हाल बोहर निवासी विद्या देवी ने बताया कि वह अपनी सास ओमपति, ससुर रामकुमार के साथ अपने रिश्तेदार के घर रामराजनगर होते हुए वन सिटी जा रहे थे। इसी दौरान मेरी सास के साथ मुझसे कुछ कदम आगे चल रहे ससुर को कार ने टक्कर मार दी। जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित बाइक
जानकारी के अनुसार धिड़ निवासी पवन कुमार व वाल्मीकि चौक फतेहाबाद निवासी अलर्बट एक निजी कंपनी में काम करते थे। पवन कुमार सिरसा व अलर्बट भूना व रतिया का इंजार्च था। शुक्रवार को दोनों किसी काम से सिरसा आए हुए थे। शाम को वापसी में फतेहाबाद बाइपास पर एक होटल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे दोनों की मौत हो गई। दो दोस्तों की मौत से स्थानीय मोबाइल मार्केट बंद रही।