रेवाड़ी में युवक का जन्मदिन बना मरण दिन: शख्स की गोली मारकर हत्या, कार से आए हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम

हरियाणा के रेवाड़ी में मंगलवार को एक युवक को उसके जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2024-07-06 09:33:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Rewari Murder: हरियाणा के रेवाड़ी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, रेवाड़ी के सुथाना के पास एक युवक की उसके जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान कार से आए बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसा दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना से पहले हुआ था विवाद 

जानकारी के मुताबिक घटना के कुछ देर पहले मृतक का मोमोज की दुकान पर एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने गोली मारने वाले दो हमलावरों की पहचान भी कर ली है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी पातुहेड़ा का तो दूसरा जलियावास गांव का रहने वाला है।    

मोमोज की दुकान पर हुई था हाथापाई

बता दें कि रेवाड़ी जिले के गांव रानौली प्राणपुरा निवासी दिनेश (35) की बावल रोड पर सुठानी-जलियावास के बीच मसाले की दुकान है। शुक्रवार यानी 5 जुलाई को उसका जन्मदिन था। वह अपने एक दोस्त के साथ दुकान पर बैठा था। जन्मदिन होने के कारण उसने अपने नौकर को दोस्त के लिए पार्टी देने के लिए मोमोज लाने के लिए सुठानी के पास एक दुकान पर भेजा था।

बताया जा रहा है कि मोमोज की दुकान पर खड़े एक शख्स ने किसी बात को लेकर दिनेश के नौकर को थप्पड़ मार दिए। नौकर ने वापस दुकान पर आकर दिनेश को बताया। दिनेश तुरंत मोमेज की दुकान पर पहुंचा और उसने नौकर की पिटाई करने वाले शख्स को थप्पड़ मार दिए। इसके बाद वह वापस दुकान पर आकर बैठ गया।

कार सवार आरोपियों ने मारी गोली 

रात करीब पौने 9 बजे वह अपनी दुकान से दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकला। तभी रास्ते में पीछे से एक कार में सवार होकर 4 बदमाश आए और उनकी बाइक को रूकवा लिया। कार से उतरे बदमाशों ने सीधे दिनेश पर फायरिंग कर दी। गोली दिनेश की छाती में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:- सोनीपत में मर्डर: नाहरा के खेतों में पड़ा मिला मंडोरा के युवक का अर्धनग्न शव, कमीज से गला घोंटकर की हत्या

दिनेश के दोस्त ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया। शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। दिनेश पांच बहनों का इकलौता भाई था। 3 बहनें उससे बड़ी है और 2 छोटी बहनें है। दिनेश शादीशुदा था। उसके एक पांच साल का लड़का और 7 साल की लड़की है।

Similar News