Gurugram Sadhvi Murder:  गुरुग्राम में साध्वी की गला रेतकर की हत्या, खून से लथपथ मिली

Sonipat Sadhvi Murder: गुरुग्राम के एक गांव में 50 साल की साध्वी की निर्ममता से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2024-02-01 18:41:00 IST
गुरुग्राम में बेरहमी से की गला रेतकर साध्वी की हत्या।

Gurugram Sadhvi Murder:  गुरुग्राम के पटौदी गांव में एक 50 वर्षीय साध्वी की निर्ममता से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बुधवार को पटौदी इलाके में 50 साल की एक साध्वी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान खटकारा गांव की रोशनी देवी के रूप में हुई है। वह साध्वी सोनीपत के गगना गांव के एक साधु नफे उर्फ ​​खमाई नाथ के साथ गांव मिर्जापुर के श्मशान घाट के पास झोपड़ी में रह रही थीं। पुलिस ने ये भी कहा कि दोनों श्मशान की सफाई करते थे और दान-दक्षिणा से उनका गुजारा चलता था।

खून से लथपथ मिली साध्वी

साध्वी के साथ रहने वाले साधु नफे ने पुलिस को कहा कि वह दूध लेने के लिए गया था और जब वह अपनी झोपड़ी में वापस आया, तो उसने रोशनी को घायल अवस्था में खून से लथपथ देखा। पुलिस को भी साध्वी खून से लथपथ हालत में मिली और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर पटौदी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस कर रही है जांच

पटौदी पुलिस थाने के  प्रभारी उप-निरीक्षक महेश कुमार ने कहा कि साध्वी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। बुधवार की शाम पटौदी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दहेज के लिए की पत्नी का उतारा मौत के घाट

वहीं दूसरी तरफ, इस घटना से पहले गुरुग्राम के एक गांव में पति ने अपनी पत्नी को कड़ाके की सर्द रात में घर से बाहर निकाल दिया, जिस कारण पत्नी की मौत हो गई। पति पर आरोप है कि वह महिला को दहेज के लिए परेशान करता था। पुलिस के मुताबिक, पति ने रविवार की रात 28 साल पत्नी की कथित तौर पर पिटाई की और उसे जबरदस्ती घर से बाहर निकाल दिया। फारुख नगर थाने में पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Also Read: Chandigarh Mayor Election Dispute: चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन का विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, बीजेपी के खिलाफ आप-कांग्रेस का प्रदर्शन जारी

पुलिस ने आगे कहा कि पीड़ित महिला पूनम का विवाह सुंदरपुर गांव का रहने वाले मंगतराम से हुआ था और दोनों 9 सालों से साथ रह रहे थे। पूनम के भाई हेमंत कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि मंगतराम दहेज के लिए पूनम की अक्सर पिटाई करता था और कई बार पहले भी घर से बाहर निकाल चुका था।

Tags:    

Similar News