कैथल में फॉर्च्यूनर का कटा भारी भरकम चालान: पुलिस का सायरन लगाकर चला रहा था कार, मालिक बोला- शूटिंग के लिए करता हूं इस्तेमाल

Fortuner Car Challan: कैथल में ट्रैफिक पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार के मालिक का भार भरकम चालान काटा है। कार पर पुलिस का सायरन और कार के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है।

Updated On 2025-02-26 17:24:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Fortuner Car Challan: कैथल में ट्रैफिक पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार का भारी भरकम चालान काटा है। इसके बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। कार पर पुलिस का सायरन लगा हुआ था। आरोपी ने कार की सभी खिड़कियों पर ब्लैक फिल्म भी लगाई हुई थी। कार मालिक काफी समय से शहर में गाड़ी को लेकर घूम रहा था। आरोपी कई जगहों पर सायरन भी बजा रहा था। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस ने चालक को कार समेच पकड़ लिया और मौके पर कार की जांच की गई।

कार के मालिक ने पुलिस को क्या बताया ? 

पुलिस का कहना है कि कार की खिड़कियों पर लगी काली फिल्म को तुरंत हटाया गया, इसके साथ ही सायर को भी हटा दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार का 35 हजार रुपए का चालान कर दिया। पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले गई। ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा का कहना है कि कार का मालिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था। जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने जब कार के मालिक से सायरन और ब्लैक फिल्म लगाने की वजह पूछी तो उसने कहा कि वह गाड़ी का इस्तेमाल गानों की शूटिंग के लिए करता है।

Also Read: गुरुग्राम में दबंगई दिखाना पड़ा भारी, पुलिस का सायरन लगाकर चला रहा था थार, कटा भारी भरकम चालान

SHO ने आम जनता से की अपील

SHO राजकुमार राणा ने बताया कि गाड़ी का इस्तेमाल गानों की शूटिंग के लिए हो या निजी हो सायरन लगाना और काले शीशे गाड़ी पर लगाना गैरकानूनी है। SHO ने कार के मालिक को इसके लिए फटकार भी लगाई। पुलिस ने कहा कि यह नियमों का उल्लंघन किया गया है। ऐसा कोई कानून नहीं है जो यह कहता हो पुलिस सायरन का दुरुपयोग किया जा सकता है और शूटिंग कार में शीशा काला होना चाहिए। पुलिस ने कार के मालिक को ऐसा फिर से न करने की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने आम जनता से नियमों का पालन करने की अपील की है। 

Also Read: करनाल में 122 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जाएगा फ्लाईओवर, दो चरणों में पूरा होगा काम

Similar News