अग्निवीरों को हरियाणा सरकार का 'सुरक्षा कवच': पुलिस भर्ती में मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण, इन विभागों में मिलेगी नौकरी

Haryana Agniveer Reservation: हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को सेना की सेवा पूरी करने के बाद पुलिस भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। इसके अलावा अन्य विभागों में अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा।

Updated On 2025-04-07 14:50:00 IST
हरियाणा अग्निवीर आरक्षण।

Haryana Agniveer Reservation: हरियाणा के अग्निवीरों के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला में समीक्षा बैठक के बाद ऐलान किया कि हरियाणा के अग्निवीरों को 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद प्रदेश की पुलिस भर्ती में 20 फीसदी रिजर्वेशन दिया जाएगा। इसी के साथ हरियाणा अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएम नायब सैनी को पत्र लिखकर सिफारिश की थी, जिसके बाद सीएम सैनी ने अग्निवीरों के आरक्षण को लेकर समीक्षा बैठक के बाद इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को सेना की सेवा अवधि के बाद नौकरी देने का प्रावधान करके उनके भविष्य को सुरक्षित रखा जाएगा, जिससे उन्हें सुरक्षा कवच मिलेगा।

इन विभागों में भी मिलेगी नौकरी

अब हरियाणा में अग्निवीरों को राज्य की पुलिस भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डर और खनन गार्ड की नौकरी में भी अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। सीएम नायब सैनी ने बताया कि सेना की सेवा अवधि के बाद अग्निवीर के युवाओं को हरियाणा में सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रावधान को लागू करने के लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा, जहां पर अग्निवीर के युवा अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद उनकी शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए उन्हें सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Haryana Film City: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार का बड़ा ऐलान, पिंजौर में 100 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी, जल्द शुरू होगा काम

2026 में पूरा होगा अग्निवीरों का पहला बैच

बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2022 में अग्निवीर योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत जल, थल और वायु सेना में भर्तियां की गई थीं। इसके मुताबिक, साल 2026 में अग्निवीरों का पहला बैच पूरा होगा। इनमें से 25 प्रतिशत युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर पक्की नौकरी दी जाएगी, जबकि बाकी के 75 फीसदी अग्निवीरों को रिटायर कर दिया जाएगा।

इनके भविष्य की सुरक्षा के लिए सरकार पहले से ही सुरक्षा कवच तैयार कर रही है, जिसके तहत उन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में हरियाणा के करीब 5,120 अग्निवीरों को भर्ती की गई है, जो जल, थल और वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साल 2022-23 में 2,227 और साल 2023-24 में 2,893 अग्निवीरों की भर्ती हुई थी।

अन्य सुविधाएं भी दे रही सरकार

इतना ही नहीं, हरियाणा सरकार की ओर से पहले ही अग्निवीरों को अन्य सुविधाएं देने का भी ऐलान किया गया है। इनमें अग्निवीरों को खनन गार्ड, जेल वार्डर और एसपीओ की भर्ती में 10 प्रतिशत हॉरिजेंटल आरक्षण दिए जाने का प्रावधान है। साथ ही ग्रुप-सी की भर्ती में 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा जो अग्निवीर रिटायरमेंट के बाद खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए सस्ती दरों पर सरकार की ओर से लोन दिया जाएगा। वहीं, प्रदेश के उन उद्योगों को भी सरकार की तरफ से 60 हजार रुपए की सालाना सब्सिडी दी जाएगी, जो अग्निवीरों को 30 हजार रुपए प्रति महीने की सैलरी पर रोजगार देंगे।

ये भी पढ़ें: कच्चे शिक्षकों की नौकरी पर पक्का खतरा : बरवाला में टीजीटी-पीजीटी अध्यापकों का प्रदर्शन, मंत्री रणवीर सिंह गंगवा से मिले

Similar News