हरियाणा के 10वीं और 12वीं छात्रों को झटका: इस तारीख तक जमा करने होंगे टैबलेट, वरना रोक दिया जाएगा बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट

Haryana News: हरियाणा में 10वीं और 12वीं के करीब 5 लाख छात्रों को सरकार की ओर से पढ़ाई के लिए टैबलेट दिए गए थे। अब उन छात्रों को बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद 5 दिनों के भीतर अपने टैबलेट जमा करने होंगे।

Updated On 2025-03-17 12:53:00 IST
10वीं और 12वीं के छात्रों को जमा कराने होंगे टैबलेट।

Haryana Students: हरियाणा में चल रही बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने वाली हैं। इससे पहले ही सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को बड़ा झटका दिया है। इन छात्रों को पढ़ाई के लिए सरकार से मिले टैबलेट को वापस जमा कराना होगा। इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों यानी डीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया कि साल 2024-25 में जिन छात्रों को टैबलेट दिए गए थे, उन्हें आखिरी बोर्ड एग्जाम होने के 5 दिनों के अंदर ही वापस ले लिए जाएं।

टैबलेट वापस ने करने पर रिजल्ट रोका जाएगा

सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, अगर कोई छात्र टैबलेट वापस नहीं करता है तो उसका बोर्ड का रिजल्ट रोक दिया जाएगा। बता दें कि मौजूदा समय में सरकारी स्कूलों के करीब 5 लाख बच्चों के पास टैबलेट हैं। हरियाणा सरकार की एडवांस डिजिटल हरियाणा पहल के तहत सरकारी स्कूलों के छात्रों को टैबलेट बांटे गए थे। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि छात्रों की ओर से टैबलेट जमा न करने पर विभाग सीबीएसई से अनुरोध करेगा कि जब तक संबंधित स्कूलों में टैबलेट जमा नहीं हो जाते, तब तक उनके रिजल्ट रोक दिए जाएं।

इस तारीख तक जमा करना होगा टैबलेट

10वीं कक्षा के छात्रों को 25 मार्च तक स्कूलों में टैबलेट वापस जमा कराने होंगे। इसके लिए स्कूल मुखिया और संबंधित कक्षा प्रभारी छात्रों को सूचित करेंगे। ऐसा न करने पर छात्रों के रिजल्ट डिजीलाकर पर भी अपलोड नहीं किए जाएंगे। इतना ही नहीं अगर किसी गलती के चलते कुछ छात्रों को रिजल्ट घोषित हो जाता है, तो स्कूल के मुखिया की जिम्मेदारी होगी कि ऐसे छात्रों का एसएलसी, डीएमसी और चरित्र प्रमाण-पत्र जारी न किए जाएं। हालांकि अगर को ई 10वीं का छात्र उसी स्कूल में 11वीं का पढ़ाई करता है, तो उसे टैबलेट जमा नहीं कराना होगा।

12वीं को छात्रों को 4 अप्रैल तक का समय

वहीं, 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा थोड़ी देरी से खत्म हो रही है, जिसके चलते उन्हें 4 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इस अवधि के भीतर छात्रों को टैबलेट जमा कराने होंगे, वरना विभाग ऐसे छात्रों को लिस्ट तैयार करके हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड को भेजकर रिजल्ट रुकवा दिया जाएगा। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि अगर कोई छात्र टैबलेट खो जाने की बात करता है, तो उस विद्यार्थी के अभिभावकों को अपने नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराकर उसकी कॉपी स्कूल के मुखिया को सौंपनी होगी।

ये भी पढ़ें: सेना में भर्ती का शानदार मौका : हरियाणा के चार जिलों के लिए आई भर्ती रैली, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

Similar News