Monsoon update: हरियाणा में बारिश का कहर, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा में मंगलवार को भी कई जिलों में जमकर बारिश हुई। इससे राहत की जगह आफत ज्यादा पड़ी। सिरसा में एक बुजुर्ग तो बहादुरगढ़ में एक बच्चे की जान चली गई। जानें क्या रहे प्रदेश के हालात।

Updated On 2025-08-26 19:11:00 IST

फतेहाबाद में रोडवेज बस के पानी में फंसने के बाद सवारियों को बचाते पुलिस कर्मचारी। 

Monsoon update : हरियाणा के आठ जिलों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। इनमें अंबाला, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, हिसार, भिवानी, नारनौल और चरखी दादरी शामिल हैं। कहीं-कहीं दिनभर रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही, जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इनमें से अधिकतर जिलों में जलभराव से सड़कों पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीच सड़क में ही वाहन खराब हो गए। प्रशासन के पानी निकासी के दावे धरे के धरे रह गए। रोहतक में कई घंटों से पानी सड़कों पर खड़ा है।

कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

सिरसा जिले के कागदाना गांव में एक कच्ची दीवार गिर गई, जिससे 65 साल के किसान कृष्ण कुमार की मौत हो गई। वहीं, भिवानी के नौरंगाबाद गांव में मंदिर पर बिजली गिरी, जिससे मंदिर और आसपास के घरों को नुकसान हुआ। झज्जर के तुंबाहेड़ी गांव में तीन मिनट में दो बार बिजली गिरी। इसकी चपेट में आकर एक मकान में बंधी तीन भैंसें मर गईं। बारिश से रेलवे को भी बड़ा झटका लगा है। फतेहाबाद में हरियाणा रोडवेज की बस हिमाचल जाते समय बीच रास्ते में फंस गई। बस में पानी भर गया और सवारियां अंदर फंसी रह गईं।

रेलवे ने 18 ट्रेन की कैंसिल

बारिश और ट्रैक टूटने की वजह से 18 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा। पंजाब के पठानकोट और हिमाचल के कंदरोड़ी ट्रैक पर बने पुल को नुकसान हुआ है। इसके अलावा जम्मू तवी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और बड़ी ब्राह्मण डाउन लाइन पर भी पानी भर जाने से ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा।

हिसार के अस्पताल में घुसा पानी

हिसार जिले के बरवाला अस्पताल में हालात सबसे खराब रहे। पूरा ग्राउंड, वार्ड, ओपीडी, लैब और यहां तक कि ऑपरेशन थिएटर तक बारिश का पानी भर गया। प्रशासन को ओपीडी बंद करनी पड़ी और भर्ती मरीजों को छुट्टी देकर घर भेजना पड़ा। गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करना पड़ा। शाहपुर गांव में तो तीन नहरें और नाले टूट गए, जिससे खेतों में पानी भर गया और फसलें खराब होने का खतरा है। झज्जर शहर के श्मशान घाटों में भी पानी भर गया। लोग मजबूरी में जलभराव के बीच अंतिम संस्कार करने पहुंचे। चरखी दादरी में एसपी आवास के बाहर पानी भर गया, तो वहीं रेवाड़ी में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और चेयरपर्सन पूनम यादव के घर के बाहर भी हालात बिगड़े। लघु सचिवालय की छत टपकने लगी और सरकारी दफ्तरों में फाइलों को बचाने के लिए कर्मचारियों को बैनर और तिरपाल बिछाने पड़े।

बरसात में करंट लगने से मासूम की मौत

बहादुरगढ़ में विकास नगर निवासी दस वर्षीय कृष का बराही रोड पर स्थित एक किरयाने की दुकान के शटर को हाथ लग गया। शटर में करंट था और कृष चपेट में आ गया। एक दुकानदार ने जैसे-तैसे बच्चे को शटर के संपर्क से दूर किया। इसके बाद उसे निजी क्लीनिक पर फर्स्ट एड दी और सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। उसकी हालत नाजुक थी। सरकारी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। करंट की असल परिस्थितियों का खुलासा जांच के बाद हो सकेगा। कृष दो भाइयों में छोटा था। इस घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

वहीं, आगामी तीन दिनों में मौसम में होने वाले बदलाव की बात करें तो 27 अगस्त को मौसम विभाग ने 20 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। अंबाला और यमुनानगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिसार, रोहतक और जींद जैसे जिलों में 50 से 75 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। बाकी जिलों में 25 से 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। 28 अगस्त को बारिश में कमी देखी जा सकती है। अधिकतर जिलों में 0 से 25 प्रतिशत ही बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसके बाद 29 अगस्त को फिर से कई जिलों में मौसम सक्रिय रहेगा। सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक, सोनीपत और जींद में 25 से 50 प्रतिशत बारिश हो सकती है। वहीं पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में 50 से 75 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है।

Tags:    

Similar News