पीएम को फिर बुलाने की तैयारी: हरियाणा दिवस पर नहीं बनी बात तो 25 नवंबर के प्रपोजल की तैयारी

आईपीएस पूरन सिंह सुसाइड केस के चलते पीएम का सोनीपत दौरा रद हो गया था। सरकार अब फिर हरियाणा दिवस या गीता जयंती समारोह में पीएम को बुलाने की तैयारी कर रही है।

Updated On 2025-10-21 18:37:00 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (File Photo)

पीएम का हरियाणा दौरा : हरियाणा सरकार आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड विवाद के चलते 27 अक्टूबर को सोनीपत में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद होने के बाद एक बार फिर पीएम को हरियाणा बुलाने की तैयारी में जुट गई है। सरकार प्रधानमंत्री को एक नवंबर पर हरियाणा दिवस पर पीएम को बुलाने पर विचार कर रही है। यदि बिहार चुनाव के चलते किसी कारण से यह प्रपोजल सिरे नहीं चढ़ पाया तो 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले गीता जयंती समारोह में प्रधानमंत्री को बुलाने पर भी विचार कर रही है। प्रधानमंत्री के 27 अक्टूबर को रद हुए हरियाणा दौरे के बाद सरकार इन प्रपोजलों पर गंभीरता से काम कर रही है। यदि प्रधानमंत्री कार्यालय ने सरकार के प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया तो फिर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पात्र 20 लाख महिलाओं के खातों में 2100-2100 रुपये प्रधानमंत्री के हाथों से डलवाने की योजना है।

27 अक्टूबर को राई में होना था कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 अक्टूबर को सोनीपत के राई में कार्यक्रम फाइनल हो गया था। जिसके लिए सभी तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा चुका था। 7 अक्टूबर को आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड के बाद बदली परिस्थितियों में सरकार को प्रधानमंत्री को अपना हरियाणा दौरा रद करना पड़ा था। हरियाणा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद व बिहार में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को भी प्रधानमंत्री को फिर से हरियाणा बुलाने की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। राज्य में हालात इस समय सामान्य हालात हैं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपनी सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए पीएम मोदी के जल्दी हरियाणा आने का संकेत दिया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि पीएम कब आएंगे।

गृहमंत्री से मिले थे मुख्यमंत्री

सूत्रों के अनुसार पार्टी और सरकार की कोशिश एक नवंबर को हरियाणा दिवस पर पीएम मोदी को सोनीपत के राई में ही बुलाने की है। प्रधानमंत्री ने यदि स्वीकृति प्रदान कर दी तो इसी दिन उनके हाथों दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पात्र करीब 20 लाख महिलाओं के खातों में 2100-2100 रुपये़ डलवाए जाएंगे। पीएम मोदी यदि बिहार चुनाव में व्यस्त रहे तो उन्हें गीता जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा, जो कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में होगा। 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव मनाया जाना है। यहां पहली बार 40 देशों के कलाकार और 20 देशों के राजदूत शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र लाने के प्रयास हो सकते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हाल ही में बिहार चुनाव में प्रचार करने गये थे, जहां उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की अमित शाह से पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले एक वर्ष में हरियाणा में यह तीसरा दौरा होगा। आठ दिसंबर 2024 को उन्होंने पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया था। 14 अप्रैल 2025 को हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए उड़ान शुरू की थी और यमुनानगर में 800 मेगावाट बिजली की थर्मल यूनिट का शिलान्यास किया था।

अंबाला में भी इंतजार, घरेलू एयर पोर्ट और शहीदी स्मारक को उद्घाटन का इंतजार

अंबाला छावनी में घरेलू एयरपोर्ट और शहीदी स्मारक को भी उद्घाटन का इतंजार है। इस दिशा में प्रदेश के श्रम और परिवहन, ऊर्जा मंत्री अनिल विज प्रयासों में लगे हुए हैं। पूर्व में भी कईं बार इस दिशा में वे दिल्ली जाकर मुलाकात कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलकर विज अंबाला आने का आग्रह कर चुके हैं। इनके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News