MDU रोहतक की नई पहल: ड्रग्स फ्री परिवारों को बांटी 'नशा मुक्त घर' की नेम प्लेट, गांवों में छेड़ा अभियान
रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय MDU ने ड्रग्स फ्री घर की मुहिम छेड़ी है। गांवों में जागरुकता फैलाते हुए अब ऐसे परिवारों को नशा मुक्त घर की नेम प्लेट देकर सम्मानित किया गया है, जो नशे से दूर हैं।
MDU रोहतक की नई पहल : हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय MDU ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। ‘नशा मुक्त घर’ अभियान के तहत न केवल नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है ब्लकि ऐसे परिवारों को सम्मानित भी कर रहे हैं जो नशा मुक्त हैं। इस अभियान का उद्देश्य है कि हर घर को नशे की बुरी आदतों से मुक्त किया जाए और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ, प्रेरणादायक वातावरण तैयार किया जाए।
एमडीयू के गोद लिए गांवों में चल रहा अभियान
एमडीयू की ओर से रोहतक व आसपास के भाली आनंदपुर, टिटौली, लाहली, बनियानी व माड़ौदी आदि गांवों को गोद लिया गया है। यहां पर विश्वविद्यालय की ओर से नशे के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इसी कड़ी में इन गांवों में जिन परिवारों में कोई भी सदस्य नशा नहीं करता उन्हें बुधवार को सम्मानित करवाया गया। इन परिवारों को सम्मानस्वरूप नशा मुक्त घर की नेम प्लेट भी दी गई। यह सम्मान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को एमडीयू में आयोजित कार्यक्रम में दिया।
90 वर्षीय दीपचंद का सम्मान, 25 सदस्य नशे से दूर
इस अभियान का प्रभाव जमीनी स्तर पर साफ दिखा। गांव जठैर के 90 वर्षीय दीपचंद को नशा मुक्त घर सम्मान से नवाजा गया। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि उनका परिवार 25 सदस्यों का है और कोई भी नशे का सेवन नहीं करता। उन्होंने इसे जीवन का पहला और सबसे खास सम्मान बताया और एमडीयू को इसके लिए धन्यवाद दिया।
इन परिवारों को भी किया गया सम्मानित
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने एमडीयू के गोद लिए गांवों के नशा मुक्त घरों के मुखिया को सम्मानित किया और ‘नशा मुक्त घर’ की नेम प्लेट भेंट की। सम्मान पाने वालों में भाली आनंदपुर के जय भगवान, टिटौली के नरेश कुमार व कमला देवी, लाहली के सुरेश व जितेन्द्र, बनियानी के सोहन व विजय कुमार, माड़ौदी के सोमबीर व अनिल शामिल रहे। अब इन परिवारों में कोई भी नशा नहीं करता।
दीक्षारम्भ उत्सव में दिखा संकल्प
एमडीयू में बुधवार को आयोजित दीक्षारम्भ उत्सव के समापन दिवस पर केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने की। मंच से बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कुलपति और विश्वविद्यालय टीम के नशा मुक्त समाज के संकल्प की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाना एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे एमडीयू सेवा भाव से निभा रहा है।
कुलपति का समाज को संदेश
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का भी केंद्र है। उन्होंने ‘नशा मुक्त घर अभियान’ को हर गांव, हर मोहल्ले और हर परिवार तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि एमडीयू लगातार नई पहल कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो और समाज के उत्थान में योगदान मिल सके।