Bangladeshi citizens deport: अवैध रूप से रह रहे थे 14 लोग, महेंद्रगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे।
महेंद्रगढ़ पुलिस की ओर से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर अवैध रूप से रह रहे 14 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया है। ये सभी नागरिक कई महीनों से बिना किसी वैध दस्तावेज के जिले के अलग-अलग इलाकों में रह रहे थे। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।
कोई भी दस्तावेज दिखा नहीं पाने पर किया गिरफ्तार
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी नागरिक बिना किसी कानूनी अनुमति के जिले में रह रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर अप्रैल महीने में पुलिस ने आकोदा क्षेत्र में स्थित पूजा ब्रिक्स कंपनी भट्टा पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां से 14 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उनसे भारत में रहने से जुड़े वैध दस्तावेज, जैसे पासपोर्ट या वीजा मांगे। मगर वे कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिससे यह साफ हो गया कि वे अवैध रूप से रह रहे हैं।
कानूनी प्रक्रिया के बाद डिपोर्टेशन
अवैध रूप से रह रहे पाए गए इन सभी 14 लोगों को कानूनी प्रक्रिया के तहत एफआरआरओ (Foreigners Regional Registration Office) के माध्यम से उनके देश बांग्लादेश वापस भेजा गया। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि यह कार्रवाई कानून के मुताबिक की गई है और भविष्य में भी ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में संदिग्धों की पहचान करने के लिए पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड और कमांडो की टीम के साथ समय-समय पर विशेष जांच अभियान चलाए जाते हैं।
आम लोगों से पुलिस की अपील
पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि आम नागरिकों की सतर्कता और सहयोग से जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस का यह कदम न सिर्फ अवैध घुसपैठ को रोकने में मदद करेगा, बल्कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत बनाएगा।