करनाल में बड़ा फ्रॉड: इंग्लैंड में बेटी का वीजा बढ़वाने के नाम पर मां से 15 लाख की ठगी, ब्याज पर लिए थे रुपये
तीन आरोपियों ने वीडियो कॉल और फर्जी कागजात दिखाकर महिला से कई किश्तों में रकम वसूली। जब महिला ने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
करनाल की महिला की शिकायत पर मूनक थाना में केस दर्ज।
हरियाणा के करनाल में एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां इंग्लैंड में रह रही बेटी का वीजा बढ़वाने के बहाने एक मां से 15 लाख रुपये ठग लिए गए। धोखेबाजों ने फर्जी कागजात दिखाकर महिला को कई किश्तों में रुपये देने पर मजबूर किया। पीड़ित मां ने बेटी के भविष्य के लिए ये रुपये ब्याज पर लिए थे, जिससे अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वीडियो कॉल से दिया भरोसा, फिर मांगे लाखों
करनाल के गांव स्टौण्डी निवासी किरण बाला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कामना इंग्लैंड में रहती है, जिसका वीजा 2023 में समाप्त होने वाला था। इसी दौरान, मूनक निवासी प्रिंस ने उनकी बेटी से संपर्क साधा। प्रिंस और उसकी मां गुड्डी ने वीडियो कॉल के जरिए किरण बाला को भरोसा दिलाया कि वे आसानी से वीजा एक्सटेंशन करवा देंगे।
17 फरवरी 2024 को किरण बाला अपनी दूसरी बेटी मेघा के साथ मूनक में प्रिंस, राजपाल और गुड्डी से मिलीं। यहीं पर उन्होंने पहली किश्त के रूप में 2 लाख रुपए नकद दिए। इसके बाद, 28 फरवरी को आरोपियों ने कुछ फर्जी कागजात दिखाए और अगले ही दिन, 29 फरवरी को 15 लाख रुपए की बड़ी रकम की मांग की। 4 मार्च से 23 मार्च के बीच, आरोपियों ने अलग-अलग किश्तों में किरण बाला से लाखों रुपए और वसूल लिए।
पैसे वापस मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी
पीड़िता किरण बाला ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने और पैसे देने से मना किया और अपनी मेहनत की कमाई वापस मांगी, तो आरोपी राजपाल ने धमकी दी कि उनके दिए हुए सारे पैसे 'खराब' हो जाएंगे। किरण बाला ने बताया कि उन्होंने बेटी को विदेश भेजने के लिए ऊंचे ब्याज पर ये पैसे लिए थे। अब आरोपी न केवल पैसे लौटाने से साफ इनकार कर रहे हैं, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत में है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
मामले की गंभीरता को देखते हुए, करनाल पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पहले महिला की शिकायत की गहनता से जांच की। जांच पूरी होने के बाद, बुधवार देर रात मूनक थाना में प्रिंस, राजपाल और गुड्डी सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी श्रीभगवान ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, ताकि इस बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश हो सके और पीड़िता को न्याय मिल सके।