Pahalgam Attack : शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता बोले- जख्म कभी नहीं भरेंगे, बहन ने भी जताई नाराजगी

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट के पिता ने दुख जताया, छात्रों ने करनाल में दी श्रद्धांजलि।

Updated On 2025-04-24 20:28:00 IST
शहीद लेफ्टिनेंट के पिता के घर पहुंचकर चित्र भेंट करता छात्र।

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को लेकर पूरे देश में शोक और गर्व की लहर है। करनाल के गांव में मातम पसरा हुआ है, जहां परिवार ने विनय को अंतिम विदाई दी।

गुरुवार को शहीद के पिता राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए अपने दिल का दर्द साझा किया। राजेश कुमार ने कहा- अभी तो घर में शादी का टेंट भी पूरी तरह नहीं उठा था कि इतना बड़ा दुख हमारे ऊपर टूट पड़ा। सरकार अच्छा काम कर रही है, पर ये जख्म कभी नहीं भर सकते। विनय जैसा बेटा बहुत रेयर होता है, जो आतंकियों के सामने बहादुरी से खड़ा हो गया। 

विनय सिर्फ हमारा नहीं, पूरे देश का बेटा था 

राजेश कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि देश और सरकार उनके बेटे के बलिदान को सम्मान दे रही है। उन्होंने कहा- जिसे चोट लगती है, दर्द उसी को होता है। आज मुझे चोट लगी है, लेकिन मुझे गर्व है कि मेरे साथ पूरा देश खड़ा है। उन्होंने कहा कि विनय शुरू से ही होनहार और साहसी था। वह जोश और जज्बे से भरा हुआ था। वह अपनी वर्दी से बेहद प्यार करता था और अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून रखता था। जो कुछ हुआ, वह समय का फेर था। 

बहन सृष्टि का फेक वीडियो पर गुस्सा

इस बीच शहीद की बहन सृष्टि नरवाल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए कहा कि कुछ मीडिया चैनल और सोशल अकाउंट्स विनय और उसकी भाभी को लेकर झूठी व भ्रामक वीडियो वायरल कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं मीडिया से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि बिना पुष्टि के कोई खबर न चलाएं। मेरा भाई एक सम्मान का हकदार है। कृपया उसके बलिदान का मजाक न बनाएं। 

छात्रों का विनय को श्रद्धांजलि 

सोनीपत की एसआरएम यूनिवर्सिटी से करीब 40 छात्र करनाल पहुंचे और विनय को श्रद्धांजलि दी। इनमें 2 एनसीसी कैडेट भी शामिल थे। छात्रों ने विनय की तस्वीर के साथ पुष्प अर्पित किए और पिता राजेश कुमार से मिलकर सांत्वना दी। एक छात्र ने कहा, “हम विनय भैया को अपना आदर्श मानते हैं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। वे हमारे लिए प्रेरणा हैं। 

पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त है 

विनय के परिवार और स्थानीय लोगों का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाए। शहीद के पिता ने मांग की कि सरकार देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और इस हमले के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।  

ये भी पढ़े : आतंकवाद का पुतला फूंका : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा का फतेहाबाद में जोरदार प्रदर्शन  

Similar News