करनाल में ASI रिश्वत लेते पकड़ा : झगड़े के केस में 10 हजार रुपये लेते कोर्ट परिसर की पार्किंग से ASI को दबोचा

हरियाणा के करनाल कोर्ट परिसर में सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मॉडल टाउन चौकी में तैनात एएसआई कुलबीर सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

Updated On 2025-05-05 17:33:00 IST
करनाल में रिश्वत लेने का आरोपी ASI कुलबीर सिंह।

करनाल में ASI रिश्वत लेते पकड़ा : हरियाणा के करनाल कोर्ट परिसर में सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मॉडल टाउन चौकी में तैनात एएसआई कुलबीर सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी एएसआई ने यह रकम एक झगड़े के केस में कार्रवाई से राहत दिलाने के एवज में मांगी थी। शिकायत मिलने पर ACB ने पहले नोटों को पाउडर से चिन्हित किया और फिर पूरी योजना बनाकर गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

प्रणामी मंदिर के पास हुआ था झगड़ा

कुछ दिन पहले करनाल के प्रणामी मंदिर के पास किसी विवाद के बाद शिकायत मॉडल टाउन पुलिस चौकी में पहुंची थी। मामले की जांच एएसआई कुलबीर सिंह को सौंपी गई थी। आरोप है कि जांच प्रभावित करने के लिए उसने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में करनाल ACB को सूचना दी, जिसके बाद कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई।

एसीबी ने जाल बिछाकर कोर्ट परिसर की पार्किंग में बुलाया

ACB की टीम ने विशेष पाउडर से चिह्नित नोट शिकायतकर्ता को सौंपे और उसे कोर्ट परिसर की पार्किंग में बुलाने को कहा। एएसआई ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही पैसे हाथ में लिए, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद ACB ने आरोपी एएसआई को अपने साथ ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। अब यह जांच की जा रही है कि यह रिश्वतखोरी व्यक्तिगत थी या इसमें और भी कोई शामिल है। साथ ही, आरोपी का पिछला रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। ब्यूरो का कहना है कि सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : जल विवाद पर हुड्डा की बड़ी बात : भाखड़ा डैम केंद्र की संपत्ति, पंजाब पुलिस को हटाकर CISF लगाए केंद्र सरकार

Similar News