Justice Bela Trivedi Retirement: जस्टिस बेला त्रिवेदी कौन हैं? जिन्हें फेयरवेल न मिलने पर CJI ने जताई नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी ने शुक्रवार (16 मई) को रिटायर हो गईं। हालांकि, जस्टिस त्रिवेदी के विदाई समारोह न होने पर CJI बीआर गवई ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के फैसले पर नाराजगी जताई है।

Updated On 2025-05-16 21:07:00 IST

Justice Bela Trivedi Retirement: सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी ने शुक्रवार (16 मई) को न्यायिक सेवा से रिटायरमेंट ले लिया। तीन साल छह महीने तक देश की सर्वोच्च अदालत में सेवा देने वाली जस्टिस त्रिवेदी के विदाई समारोह न होने पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) पर नाराजगी जताई है।

चीफ जस्टिस गवई ने बार एसोसिएशन के रवैये पर उठाया सवाल
CJI गवई ने SCBA द्वारा जस्टिस त्रिवेदी को औपचारिक विदाई न देने के फैसले को "अनुचित" बताया। उन्होंने कहा, "मैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि बार एसोसिएशन का यह रवैया पूरी तरह गलत था। ऐसे अवसर पर ऐसा निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए था।"

हालांकि CJI ने SCBA अध्यक्ष कपिल सिबल और उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव की कोर्ट में मौजूदगी की सराहना की। उन्होंने कहा, "मैं श्री सिबल और श्रीमती श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करता हूं जो अपने संगठन के निर्णय के बावजूद यहां उपस्थित हुए।"

कौन हैं जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी?
जस्टिस त्रिवेदी का जन्म 10 जून 1960 को गुजरात के पाटन में हुआ था। उन्होंने वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की और 31 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट की जज बनीं। उनका कार्यकाल 9 जून 2025 तक था, लेकिन उन्होंने कुछ व्यक्तिगत कारणों से 16 मई को ही रिटायरमेंट ले लिया।

जस्टिस त्रिवेदी के कार्यकाल के दौरान समलैंगिक विवाह और समान नागरिक संहिता से जुड़े कुछ विवादास्पद फैसलों ने कई वकीलों को नाराज किया था। विशेषज्ञों का मानना है कि यही SCBA के रुख की मुख्य वजह हो सकती है। CJI ने इस मौके पर कहा, "हर जज का अपना निर्णय लेने का तरीका होता है, लेकिन यह सम्मान न देने का कारण नहीं बन सकता।"

Tags:    

Similar News