कैथल में 79.29 लाख की साइबर ठगी: कम्प्यूटर ऑपरेटर को ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगा
साइबर ठगों ने व्हाट्सअप पर मैसेज भेजकर हैफेड के कम्प्यूट ऑपरेटर से ऑनलाइन ट्रेनिंग का झांसा देकर 79.29 लाख रुपये ठग लिए। वर्चुवल वॉलेट बनवाकर ट्रांसफर करवाए पैसे।
रेवाड़ी में पुलिस टीम के साथ ठगी के आरोपी।
हरियाणा के कैथल हैफेड़ के कम्प्यूटर ऑपरेटर को पार्ट टाइम जॉब कर ऑनलाइन ट्रेनिंग से 79 लाख 29 हजार 369 रुपये की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने पीड़ित को पहले इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। इसके बाद साइबर ठगों ने थोड़ा चालच देकर ज्यादा कमाने के बहाने वर्चुअल वॉलेट बनवाकर राशि उसमें डालकर उसे साफ कर लिया।
व्हाट्सअप पर आया था मैसेज
गांव साकरा निवासी हैफेड के कम्प्यूटर आपरेटर दर्शन सिंह ने साइबर पुलिस को बताया कि 11 सितंबर को उसके मोबाइल पर वॉट्सएप पर मैसेज आया। यूजर ने अपना नाम चंद्रिका बताया और उसे पार्ट टाइम काम करने का ऑफर दिया। इसके बाद उसे अलग-अलग होटल व वेबसाइट पर रिव्यू देने के लिए कहा और रिव्यू के स्क्रीनशॉट टेलीग्राम आईडी पर भेजने को कहा। उसने वेबसाइट पर रिव्यू देकर टेलीग्राम पर स्क्रीनशॉट भेज दिया। इसका कमीशन भेजने के लिए टेलीग्राम यूजर ने उसका अकाउंट नंबर मांगा तो उसने टेलीग्राम यूजर को भेज दिया। कमीशन के 120 रुपए उसके खाते में आ गए।
वर्चुवल वालेट बनवाकर डलवाए पैसे
दर्शन सिंह ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने ज्यादा पैसे कमाने की बात कहकर उसका वर्चुअल वॉलेट बना दिया और ट्रेडिंग में पैसे इन्वेस्ट करवाए। मोटे मुनाफे का लाचल देकर उससे 79 लाख 29 हजार 369 रुपये इन्वेस्ट करवा लिए। इसके साथ ज्यादा प्रॉफिट के लिए और रुपये इन्वेस्ट करने को कहा। बाद में जब उसने वॉलेट से राशि निकालने के प्रयास किया तो वह नहीं निकली। आरोपी फिर बहाने बनाकर उससे और रुपये मांगने लगे तो उसे धोखाधड़ी के बारे में पता चला। साइबर थाना एसएचओ शुभ्रांशु ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन ठगी के दो और आरोपी काबू
रेवाड़ी साइबर पुलिस ने ऑनलाइन टॉस्क के बहाने गांव करावरा मानकपुर निवासी सचिन से 3.40 हजार रुपये की ठगी के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव जेजुसर निवासी मुकेश कुमार व मनीराम के रूप में हुई है। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 10 मई को व्हाट्सअप पर मैसेज भेजकर उसे ऑनलाइन जॉब का ऑफर दिया था। जिसके बाद आरोपियों ने उससे अलग अलग बैंक खातों में 3.40 लाख रुपये ट्रांसफर करवा थे। महेंद्रगढ़ के निजामपुर निवासी अजीत के खाते में भी 50 हजार व मुकेश के खाते में 90 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। अजीत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।