झज्जर में बुजुर्ग की हत्या: खेत में भैंस घुसी तो फौजी के पिता को रिश्तेदार मां-बेटे ने मार डाला
हरियाणा के झज्जर में फौजी के पिता 70 वर्षीय बुजुर्ग की उसके ही रिश्ते में लगने वाले पोते व बहू ने हत्या कर दी। विवाद खेत में भैंस घुसने को लेकर शुरू हुआ था।
झज्जर में पोस्टमार्टम के बाद शव ले जाते हुए परिजन।
झज्जर में बुजुर्ग की हत्या : हरियाणा के झज्जर के गांव सुलौधा में एक ही परिवार के दो पक्षों में हुए आपसी झगड़े में एक फौजी के पिता की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान करीब 70 वर्षीय भीम सिंह पुत्र रामनाथ के तौर पर हुई है। मृतक के परिजनों द्वारा दूसरे पक्ष के मां-बेटे को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से मामले की जानकारी ली तथा शव को कब्जे लेकर उसे स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
फौजी बेटा दिल्ली में, घर में पिता को रिश्तेदारों ने मारा
पुलिस को दी शिकायत में मृतक भीम सिंह के पुत्र कुलदीप ने बताया कि वह भारतीय सेना में नौकरी करता है। फिलहाल वह दिल्ली कैंट में सेवाएं दे रहा है। शुक्रवार सुबह जब वह अपनी ड्यूटी पर था तो उसकी पत्नी पूजा ने हमारे ही परिवार के राजेश व उसकी मां सरला देवी के साथ झगड़े की सूचना दी। उसने बताया कि राजेश व सरला देवी द्वारा पिताजी के साथ मारपीट की जा रही है। कुलदीप के अनुसार जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी पूजा, बहन पूनम व मां भतेरी घर पर ही मौजूद थी। कमरे में बैड पर उसके पिता का शव पड़ा था। इस मामले में उसकी बहन पूनम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे राजेश व उसकी मां सरला ने उसके पिता के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। उन्होंने तेजधार हथियार से उसके पिता को चोट पहुंचाई। उन्होंने हमारे साथ भी मारपीट की कोशिश की। झगड़े में आई चोटों के कारण ही उसके पिता की मौत हुई है।
भैंस खेत में घुसने पर हुआ था विवाद
मृतक भीम सिंह की बहू पूजा ने बताया कि उनका परिवार अपने खेत में बने मकान में रहता है। वहीं, ससुर के भाई के पोते राजेश का भी खेत है। करीब 10 दिन पहले गलती से उनकी भैंस राजेश के खेत में चली गई थी। इस पर झगड़ा हुआ था, लेकिन तब किसी ने नहीं सोचा था कि राजेश इतना बड़ा कदम उठाएगा। उन्होंने बुजुर्ग का भी ख्याल नहीं किया।
दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
मामले के जांच अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि परिजनों के कहने पर चिकित्सकीय बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक के पुत्र की शिकायत के आधार पर दूसरे पक्ष के दो लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।