Bahadurgarh Fire: बहादुरगढ़ में जूतों की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 मजदूरों जिंदा जलकर मौत

बहादुरगढ़ में एक जूते की फैक्ट्री में आग लगने से 2 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई,जबकि एक घायल हो गया।

Updated On 2026-01-22 12:29:00 IST

बहादुरगढ़ में जूते की फैक्ट्री में लगी आग

Haryana News: झज्जर जिले में बहादुरगढ़ शहर के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (MIE पार्ट-1) में एक जूतों की फैक्ट्री में आज सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो मजदूर जिंदा जलकर मर गए, जबकि एक अन्य मजदूर बुरी तरह झुलस गया। आग इतनी तेजी से फैली कि मजदूर बाहर नहीं निकल पाए। यह घटना गुरुवार (22 जनवरी 2026) की सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच हुई। फैक्ट्री का नंबर 817 है और यह जूते के अपर (ऊपरी हिस्से) बनाने का काम करती है। फैक्ट्री का नाम उत्कर्ष एंटरप्राइजेज बताया जा रहा है। उस समय कुछ मजदूर फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे, क्योंकि कई मजदूर रात की शिफ्ट के बाद वहीं ठहरते हैं।

मजदूरों की दर्दनाक मौत

आग लगने पर तीन मजदूर फंस गए। दो मजदूर – अब्दुल अतावारिस (या अतावली/अतावरिश) और शोएब (या अमीरुद्दीन) पूरी तरह आग की चपेट में आ गए। दोनों चचेरे भाई थे और उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली कस्बे के रहने वाले थे। वे सिर्फ दो दिन पहले अपने गांव से काम पर लौटे थे। आग की लपटों ने उनके शरीर को इतना जला दिया कि शवों पर जूते का मटेरियल और केमिकल चिपक गए। पहचान करना भी मुश्किल हो गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एक मजदूर ने छत से कूदकर बचाई जान

तीसरा मजदूर आरिफ (उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के असमदा गांव का) गंभीर रूप से झुलस गया। उसने अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री की छत से छलांग लगाई, लेकिन हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोटें आईं। पूरा शरीर जल गया है। उसे बहादुरगढ़ के जेजे अस्पताल (या लाइफ ज्योति अस्पताल) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है।

आग कैसे लगी?

आग का सटीक कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ऑफिसर रविंद्र कुमार के मुताबिक, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में कई घंटे लगे। फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, तैयार जूते और मशीनें भी जलकर खराब हो गई।

Tags:    

Similar News

झज्जर में STF और बदमाशों के बीच खूनी मुठभेड़: पूर्व चेयरमैन का बेटा समेत तीन गिरफ्तार, ASI को लगी गोली

वर्ल्ड नंबर-1 रेसलर के बेटे का नामकरण: जैकी श्रॉफ ने रखा दक्षित मान, सरिता मोर की ओलिंपिक कमबैक की तैयारी

दो खिलाड़ियों की मौत से एक्शन में मंत्री: जिम्मेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई, रिपोर्ट तलब, दो अधिकारी सस्पेंड