झज्जर में सगी बहनें जलीं : आधी रात को छोटी बहन की जलने से मौत, बड़ी 60 प्रतिशत झुलसी, घर में अकेली रहती थीं

हरियाणा के झज्जर जिले के धारौली गांव में बीती रात आग लगने की एक दर्दनाक घटना में दो बहनें झुलस गईं। हादसे में छोटी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ी बहन गंभीर हालत में जिंदगी से जंग लड़ रही है।

Updated On 2025-04-28 15:28:00 IST
झज्जर के अस्पताल में आगजनी के घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ करती पुलिस।

झज्जर में दो सगी बहनें जलीं : हरियाणा के झज्जर जिले के धारौली गांव में बीती रात आग लगने की एक दर्दनाक घटना में दो बहनें झुलस गईं। हादसे में छोटी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ी बहन गंभीर हालत में जिंदगी से जंग लड़ रही है। उसे रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है। मां और पिता के बिना दोनों बहनें लंबे समय से गांव में अकेली रह रही थीं। मां का निधन करीब दो दशक पहले हो चुका था, वहीं छह साल पहले पिता भी रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे।

पिता के लापता होने के बाद छोटी बहन के पास आ गई थी कोमल

चचेरे भाई पूर्णमल ने बताया कि 10 साल पहले कोमल की शादी रेवाड़ी के गांव बुड़कावास निवासी तेज सिंह से हुई थी। कोमल का 6 साल का बेटा है। पिता के गायब होने के बाद से वह बेटे के साथ धारौली में ही रह रही थी। वहीं, छोटी बहन निधि ने एमकॉम की थी। अब वह नौकरी ढूंढ रही थी।  

कोमल का बेटा बोला-मौसी को बचाने अंदर गई थी मम्मी

घटना रात करीब 12 बजे के आसपास हुई जब घर में अचानक आग भड़क उठी। आग की खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो घर में अफरा-तफरी मची हुई थी। बड़ी बहन कोमल का बेटा बाहर सुरक्षित मिला, जबकि भीतर छोटी बहन हिमांशु उर्फ निधि जली हुई हालत में मृत पाई गई। चश्मदीद के रूप में कोमल के बेटे ने बताया कि आग लगते ही उसकी मां उसे बाहर ले आई थी और फिर मौसी को बचाने के लिए अंदर वापस गई थी। आग में कोमल भी 60 प्रतिशत तक झुलस गई।

परिवार ने आग को बताया हत्या की साजिश

परिवार ने घटना को संदेहास्पद बताया है। उनका मानना है कि यह सामान्य हादसा नहीं, बल्कि किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से जांच की जा रही है, जिसमें शॉर्ट सर्किट या हत्या की आशंका दोनों शामिल हैं। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था, जिसने साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस ने चचेरे भाई के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और कोमल के स्वस्थ होते ही उसके बयान भी लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई तेज : गुरुग्राम में पाक महिला को भेजा पाकिस्तान , हिसार से 15 लोगों को दिल्ली कैंप पहुंचाया 

Similar News