Haryana Police: सीनियर्स से परेशान होकर हरियाणा के ASI ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट भी छोड़ा

ASI Suicide Case: हरियाणा पुलिस के एएसआई ने झज्जर जिले के छुछकवास गांव में अपने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने बताया कि एक महिला सब इंस्पेक्टर बार-बार कॉल करके उन्हें परेशान करती थी।

Updated On 2025-04-16 13:32:00 IST
हरियाणा में एएसआई ने की आत्महत्या।

Haryana ASI Committed Suicide: गुरुग्राम के मानेसर साइबर थाने में तैनात एएसआई श्रीभगवान ने अपने गांव छुछकवास में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद छुछकवास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया। घटनास्थल पर जांच के दौरान मृतक के पास से पास 3 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

चुन्नी से फंदा लगाकर की आत्महत्या

बता दें कि झज्जर के छुछकवास गांव के निवासी एएसआई श्रीभगवान मानेसर साइबर थाने में तैनात थे। बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को ड्यूटी पर जाते समय एक सड़क हादसे में श्रीभगवान को चोट लग गई थी, जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहा था। इसके चलते वह 10 दिनों के लिए मेडिकल लीव पर थे। इस दौरान मंगलवार को जब घर में कोई मौजूद नहीं था, उस समय श्रीभगवान ने चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट के अलावा चुन्नी, एक पेन, मोबाइल कब्जे में लिया है।

ये भी पढ़ें: Gurugram Murder: कोल्ड ड्रिंक्स मांगी... फिर गुरुग्राम के होटल मालिक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

पत्नी ने लगाए महिला SI पर आरोप

मृतक की पत्नी सपना ने बताया कि 15 अप्रैल को वह अपने स्कूल में अपनी ड्यूटी पर गई थी। इसके बाद जब वह वापस घर लौटीं, तो देखकर दंग रह गई। उन्होंने देखा कि उनके पति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मृतक की पत्नी सपना ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना उनके पति को किसी महिला सब इंस्पेक्टर का कॉल आता था, जिससे बात करने के लिए वह अक्सर बाहर चले जाते थे।

उन्होंने बताया कि कॉल पर बात करके आने के बाद वह काफी घबराए रहते थे। इसको लेकर सवाल पूछने पर वह कभी कुछ बताते नहीं थे। मृतक की पत्नी ने उनके पति के मोबाइल फोन की जांच करके सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सुसाइड नोट में मिले दो पुलिसकर्मियों के नाम

वहीं, मृतक एएसआई श्रीभगवान के पास से बरामद किए 3 पन्नों के सुसाइड नोट में गुरुग्राम में तैनात दो पुलिसकर्मियों का नाम लिखा हुआ है। इनमें एएसआई एसआई कमलेश व पीएसआई रामबीर का नाम शामिल है। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में तोड़ी 50 साल पुरानी मस्जिद : नगर निगम ने अवैध निर्माण बताकर चलवाया बुलडोजर, लोग बोले-सुप्रीम कोर्ट में है मामला

Similar News