बहादुरगढ़ ब्लास्ट में नया मोड़: घायल हरपाल ने की अपने परिवार की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bahadurgarh News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक मकान में जोरदार धमाका होने से चार लोगों की मौत हो गई। इस मामले में नया खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि हादसे में घायल हरपाल सिंह ने ही अपने परिवार की हत्या की है।

Updated On 2025-03-23 17:24:00 IST
बहादुरगढ़ के मकान में जोरदार धमाके से लगी आग।

Bahadurgarh Blast: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में हुए ब्लास्ट के मामले में नया मोड़ सामने आया है। हादसे में घायल हरपाल सिंह ने ही अपने परिवार की हत्या की है, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करके घर में ब्लास्ट कर दिया। इससे लोगों को ऐसा लगे कि हादसे में परिवार की जान गई है।

बता दें कि शनिवार को बहादुरगढ़ के एक घर में ब्लास्ट हुआ था, जिसके चलते एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा हरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया गया है। शनिवार शाम को बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 में एक घर में कुछ ही देर 2 धमाके हुए। इनमें पहला धमाका हल्का था, लेकिन दूसरा धमाका काफी जोरदार बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में बताया गया था कि यह धमाका एसी कंप्रेशर के फटने से हुआ है, लेकिन अब इस मामले में नई वजह सामने आई है। 

पुलिस ने किया खुलासा

बहादुरगढ़ पुलिस ने इस मामले को सुलझा दिया है। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि रुद्रपुर के ट्रांसपोर्टर आरोपी हरपाल सिंह ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों को नींद की गोलियां दीं। इसके बाद धारदार हथियार से अपने ही परिवार की हत्या कर दी। फिर आरोपी ने घर में आग लगाकर ब्लास्ट कर दिया।

ब्लास्ट के बाद लगी घर में आग

आसपास के लोगों ने बताया कि हादसे को लेकर बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 स्थित मकान नंबर-312 में शनिवार शाम दो बार धमाका हुआ। जिसकी वजह से घर में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, पहले धमाके के बाद दूसरा धमाका काफी ज्यादा जोरदार था। जिसके बाद लोगों ने घर के दरवाजे को धक्का देकर अंदर गए, तो पता चला कि एक व्यक्ति खड़ा था, जिसके हाथ जल गए थे। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इसके अलावा घर के अंदर चारों तरफ धुआं फैला हुआ था। इस हादसे में 2 बच्चों और एक महिला समेत 4 लोगों की जलकर मौत हो गई।

जानबूझकर किया गया घर में धमाका

इसकी जानकारी देते हुए बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि धमाके में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। वहीं, इस मामले में अब जानकारी सामने आई है कि यह धमाका एसी में ब्लास्ट होने से नहीं, बल्कि हरपाल की साजिश की वजह से हुई है। हादसे में घायल हरपाल सिंह ने अपने परिवार की हत्या की, जिसका खुलासा उसके घर से बरामद किए गए 12 पन्नों के सुसाइड नोट में हुआ है।

हरपाल सिंह ने सुसाइड नोट में अपनी बहन और जीजा पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।  इसके अलावा हरपाल पीजीआई रोहतक से फरार हो गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर आज 4 बजे डीसीपी बड़ा खुलासा करेंगे। 

7 महीने पहले परिवार ने किराए पर लिया था घर

हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो कि दिल्ली से यहां पर रहने के लिए आए थे। पुलिस के मुताबिक, धमाके में घायल हरपाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 7 महीने पहले ही बहादुरगढ़ में किराए पर मकान लेकर रह रहा था। पुलिस ने बताया कि घर में रखे एलपीजी सिलेंडर सही सलामत रखे हुए हैं। हालांकि अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ है।

ये भी पढ़ें: जींद में बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज: निवेश के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना, श्रेयस और आलोक समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज

Similar News

वर्ल्ड नंबर-1 रेसलर के बेटे का नामकरण: जैकी श्रॉफ ने रखा दक्षित मान, सरिता मोर की ओलिंपिक कमबैक की तैयारी

दो खिलाड़ियों की मौत से एक्शन में मंत्री: जिम्मेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई, रिपोर्ट तलब, दो अधिकारी सस्पेंड

बॉस्केटबाल पोल गिरने से दो खिलाड़ियों की मौत: रोहतक व बहादुरगढ़ में प्रैक्टिस के समय हादसे, पदक विजेता था अमन