झज्जर में सड़क हादसा: KMP एक्सप्रेस-वे पर कैंटर-पिकअप की टक्कर, 5 मजदूरों की मौत, 32 घायल

Jhajjar Road Accident: झज्जर में KMP एक्सप्रेस-वे पर कैंटर और पिकअप की टक्कर की वजह से 5 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 32 लोगों के घायल होने की सूचना है।

Updated On 2025-08-20 11:08:00 IST

 झज्जर में सड़क हादसा। ( प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Jhajjar Road Accident: झज्जर में बुधवार अलसुबह करीब 3 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक कैंटर और पिकअप के बीच टक्कर हो जाने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। हादसा KMP कटरा एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर पर हुआ। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिकअप गाड़ी में महिला, पुरुष और बच्चों समेत उत्तर प्रदेश के रहने वाले करीब 37 लोग सवार थे। जांच में सामने आया है कि सभी लोग यूपी के लखीमपुर खीरी से महेंद्रगढ़ जा रहे थे। जब पिकअप गाड़ी बहादुरगढ़ के पास नीलौठी में KMP पर पहुंची तो कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। ऐसा कहा जा रहा है कि गाड़ी में सवार मजदूर महेंद्रगढ़ में काम करते थे। फसल कटाई के लिए यह सभी अपने-अपने परिवार के साथ आ रहे थे।

पिकअप और कैंटर के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल 32 लोगों को घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। जिन्हें इलाज के लिए रोहतक PGI में रेफर किया गया है। दूसरी तरफ पुलिस ने शवों को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News