Bahadurgarh death mystery: ट्यूशन पढ़ने घर से निकली किशोरी की लाश चार दिन बाद ड्रेन में मिली
हरियाणा के बहादुरगढ़ में मुंगेशपुर ड्रेन लाशें उगल रही हैं। पुलिस एक बच्चे की तलाश कर रही थी, लेकिन उसमें से एक लापता किशोरी का शव मिला। जानें क्या है पूरा मामला।
बहादुरगढ़ में ड्रेन में किशोरी का शव मिलने के बाद विलाप करते परिजन।
Bahadurgarh death mystery : हरियाणा के बहादुरगढ़ में चार दिन से लापता किशोरी का शव शुक्रवार शाम को मुंगेशपुर ड्रेन में मिला। शव सड़ी-गली अवस्था में था और उसकी पहचान कपड़ों और पांव में मौजूद निशान से हुई। किशोरी ट्यूशन के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस लौटते समय लापता हो गई। तब से ही उसकी तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को जब पुलिस एक और लापता बच्चे को ड्रेन में ढूंढ रही थी तो उस किशोरी का शव मिला। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने जताई थी अपहरण की आशंका
यूपी मूल का एक परिवार यहां विवेकानंद नगर में रहता है। इस परिवार की करीब 16 वर्षीय बेटी 15 सितंबर को दलबीर नगर स्थित ट्यूशन क्लास के लिए गई थी। शाम करीब साढ़े छह बजे वह ट्यूशन से घर के लिए निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। काफी तलाश के बाद जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने सेक्टर-9 चौकी पुलिस को सूचना दी और अपरहण की आशंका जताई। सेक्टर 9 चौकी ने केस दर्ज कर जांच शुरू की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की और लगातार किशोरी की तलाश जारी रखी।
सेक्टर 9 बाईपास के पास अटका हुआ था शव
शुक्रवार को लाइनपार पुलिस और गोताखोर टीम एक अन्य बच्चे की तलाश में मुंगेशपुर ड्रेन में सर्च कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर-9 बाईपास के पास ड्रेन किनारे पर एक शव अटका नजर आया। जब टीम ने शव को बाहर निकाला तो वह एक लड़की का निकला। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और कपड़ों से शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। लड़की की मौत किन परिस्थितियों में हुई और उसका शव ड्रेन तक कैसे पहुंचा, यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को लापता हो गया था बच्चा
बहादुरगढ़ के अशोक विहार इलाके से बुधवार को 10 वर्षीय आनंद लापता हो गया था। वह सुबह साइकिल पर घर से निकला था, लेकिन फिर लापता हो गया। तलाशी में पता चला कि एक महिला ने ड्रेन में कुछ गिरते हुए देखा था। जांच में ड्रेन किनारे उसकी साइकिल मिली। तब से पुलिस व गोताखोर टीम बच्चे के शव को तलाश रही है।