बहादुरगढ़ में विवाद: पूर्व सीएम ओपी चौटाला के नाम का शिलान्यास पट्ट किया डैमेज, इनेलो नेता भड़के

हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में पार्क के बाहर लगा पूर्व सीएम ओपी चौटाला के नाम का शिलान्यास पट्ट तोड़ने के प्रयास किया गया। शिलान्यास पट्ट पर लगी ईंटें उखाड़कर फेंक दी गईं।

Updated On 2025-08-22 18:55:00 IST

बहादुरगढ़ में सेक्टर-9ए के महर्षि दयानंद पार्क में क्षतिग्रस्त शिलापट्ट।

बहादुरगढ़ में विवाद : हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर के महर्षि दयानंद पार्क में लगा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के नाम का शिलान्यास पत्थर तोड़ने के प्रयास से रोष फैल गया है। शिलान्यास पत्थर के ईंटों के फ्रेम को अज्ञात लोगों ने क्षति पहुंचाई है। ऊपर से कई ईंटें तोड़कर नीचे फेंकी गई है। इस घटना के बाद एक तरफ जहां इनेलो कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की। वहीं वारदात में शामिल आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठ रही है।

9 दिसंबर 2004 में किया था शिलान्यास

तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने 9 दिसंबर 2004 को तत्कालीन मंत्री धीरपाल सिंह और तत्कालीन विधायक नफे सिंह राठी की उपस्थिति में सेक्टर-9ए में महर्षि दयानंद पार्क का शिलान्यास किया था। शहर के बाइपास पर इस सबसे लंबे पार्क का निर्माण होने के बाद यह शिलापट्ट पार्क के प्रवेश द्वार पर लगाया गया था। इस पर पार्क के शिलान्यासकर्ता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का नाम अंकित था।

इनेलो जिला सचिव ने देखा क्षतिग्रस्त शिलापट्ट

बीती रात अज्ञात लोगों ने इसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इनेलो के जिला सचिव देवेंद्र दहिया शुक्रवार सुबह जब सैर करने पार्क गए तो क्षतिग्रस्त शिलापट्ट देखकर स्तब्ध रह गए। सुबह पार्क में सैर करने पहुंचे अन्य लोगों ने भी इस घटना को लेकर निंदा की। स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है।

इनेलो नेताओं की आरोपियों को पकड़ने की मांग

पार्षद मोहित राठी के अनुसार इस बात की जांच की जानी चाहिए कि शिलापट्ट तोड़ने के पीछे किन लोगों का हाथ है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ शहर की छवि को धूमिल करती है, बल्कि समाज में अनावश्यक तनाव भी पैदा करती है। इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शीला नफे सिंह राठी ने इस घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अविलंब शिलापट्ट को ठीक किया जाना चाहिए। पुलिस प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच करे। दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए।

Tags:    

Similar News