Bahadurgarh Fire: बहादुरगढ़ में अवैध PVC गोदाम में लगी आग, लाखों का प्लास्टिक कबाड़ जलकर राख

Bahadurgarh Fire News: बहादुरगढ़ में अवैध रूप से चल रहे PVC गोदाम में आग लग गई है। आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल उपायुक्त ने अवैध गोदामों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Updated On 2025-08-23 15:06:00 IST

बहादुरगढ़ में अवैध PVC गोदाम में लगी आग। 

Bahadurgarh Fire News: बहादुरगढ़ में शनिवार सुबह अवैध PVC गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अवैध PVC गोदाम के साथ लगती 2 कार वर्कशॉप्स में भी आग फैलने का खतरा पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त गोदाम में प्लास्टिक और रबड़ का कबाड़ रखा हुआ था। आग लगने के कारण सभी चीजें जल गईं, जिसकी वजह आग की लपटें और भी तेज हो गईं। ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आमजन को भी आग से निकल रहे धुएं की वजह से सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

जन जागरण समिति के अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि धुआं इतना ज्यादा था कि यह सेक्टर 2 के सराय गांव साइड समीपवर्ती घरों तक पहुंच गया। इसकी सूचना प्रदूषण विभाग को दे दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहादुरगढ़ के झज्जर रोड पर त्रिवेणी स्कूल के पास अवैध तरीके से श्री बालाजी ट्रेडर के नाम से एक PVC गोदाम चलाया जा रहा है। सुबह अचनाक से आग लगे गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि इसने पूरे गोदाम के कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

अवैध गोदामों के खिलाफ कार्रवाई

गोदाम के साथ SLD ऑटोमोबाइल कार सेल एंड परचेज सेंटर और श्री श्याम मोटर्स वर्कशॉप है। जहां आग फैलने का खतरा बना हुआ था, जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड टीम ने पहले यहां पर खड़ी सभी गाड़ियों को बाहर निकला गया। फायर ब्रिगेड ऑफिसर रविंद्र कुमार का कहना है कि आग बेहद भीषण है। आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। जिला उपायुक्त ने आदेश दिए हैं कि बहादुरगढ़ में चल रहे सभी अवैध PVC गोदामों को हटाया जाना चाहिए। इसके अलावा शहर में चल रहे अवैध कबाड़ के गोदाम के खिलाफ करवाई होगी।

Tags:    

Similar News