चुन्नी का झूला बना मौत का फंदा: झज्जर में 8 साल की बच्ची घर में अकेले झूल रही थी और आ गई मौत

हरियाणा के झज्जर में एक 8 साल की बच्ची घर में अकेले चुन्नी का झूला बनाकर झूल रही थी। अचानक चुन्नी उसके गले में फंसकर फांसी का फंदा बन गई। बच्ची छटपटाने लगी, लेकिन घर में कोई नहीं था।

Updated On 2025-05-18 16:36:00 IST

झज्जर जिले के बरहाना गांव में इस खूंटी पर ही फंदा लगने से मासूम बच्ची की जान गई।

चुन्नी का झूला बना मौत का फंदा : हरियाणा के झज्जर जिले के एक बरहाना गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बच्ची अपने घर में अकेले खेल रही थी। मासूम बच्ची ने खेल-खेल में चुन्नी से झूला बनाया था, जो अचानक गले में फंदे की तरह फंस गया। दम घुटने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पांच फीट ऊंची खूंटी पर बांधी हुई थी चुन्नी

बरहाना निवासी विनोद की बेटी योगिता चौथी कक्षा में पढ़ती थी। वह अपने घर के सामने दादी के घर में अकेली खेल रही थी। घर की एक पांच फीट की ऊंचाई वाली खूंटी से चुन्नी को झूले की तरह बांध लिया था। वह उसी से झूलने लगी, लेकिन खेल अचानक जानलेवा बन गया। खेलते समय चुन्नी का एक सिरा उसके गले में कस गया और वह फंसकर झूलने लगी। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे समय पर मदद नहीं मिल सकी। जब परिजन कुछ देर बाद घर लौटे तो हादसे का पता चला। सूचना मिलते ही थाना दुजाना पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेजा, जहां रविवार को परिजनों के बयान दर्ज किए गए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सात साल पहले हुई थी योगिता की मां की मौत, पिता ने की दूसरी शादी

पड़ोसी और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, योगिता की मां की मृत्यु तब हो गई थी जब वह केवल एक साल की थी। इसके बाद से उसकी देखभाल दादी कर रही थीं। पिता विनोद एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं और कुछ माह पहले ही उन्होंने दूसरी शादी की थी। हादसे के समय योगिता अपनी दादी के घर में अकेली थी और वहीं यह घटना घट गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी पूरी घटना

फिलहाल पुलिस इसे एक हादसा मानकर इत्तफाकिया कार्रवाई कर रही है। हालांकि, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है और लोगों में गहरी संवेदना व्याप्त है।

Tags:    

Similar News