Child Die: बहादुरगढ़ में करंट लगने से 10 साल के मासूम बच्चे की मौत, शटर पर हाथ लगाने से हादसा

Child Die in Bahadurgarh: बहादुरगढ़ में करंट लगने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस मृतक के पिता के बयान पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-08-27 15:49:00 IST

बहादुरगढ़ में करंट लगने से बच्चे की मौत।

Child Die in Bahadurgarh: झज्जर के बहादुरगढ़ में करंट लगने से 10 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश होने की वजह से सड़कों पर पानी भर गया था। जलभराव से बचने के लिए मृतक किनारे से होकर गुजर रहा था, लेकिन बच्चे ने जब किराना दुकान के शटर को छुआ तो वह करंट की चपेट में आ गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोग प्राथमिक उपचार के लिए तुंरत बच्चे को लेकर प्राइवेट क्लीनिक पहुंचे। जहां बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

खेलने जा रहा था मृतक
मृतक की पहचान करीब 10 साल के कृष के रूप में हुई है। कृष बहादुरगढ़ के विकास नगर का रहने वाला था। ऐसा कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त वह खेलने जा रहा था। बरसात की वजह से विकास नगर चौक की सड़कों पर पानी भरा था। जलभराव की वजह से बच्चा किनारे से जा रहा था। उस दौरान बराही रोड पर एक दुकान के शटर से उसका हाथ लग गया और कृष करंट की चपेट में आ गया। दुकानदार ने जैसे तैसे बच्चे को शटर से दूर किया, जिसके बाद कृष को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पिता के बयान पर कार्रवाई

मामले के बारे में पता लगने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई शुरू करके जांच की। पुलिस का कहना है कि पिता के बयान के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। इस हादसे के बाद से इलाके के लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में यहां कई फुट तक पानी भर जाता है, जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है और हादसे का भी डर बना रहता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि करंट लगने की असली वजह का पता जांच के बाद चल पाएगा। 

Tags:    

Similar News