Murder in Hisar: हिसार में महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, छत पर पड़ा मिला शव

Woman Murder in Hisar: हिसार में महिला की पत्थर से वार करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-07-19 15:08:00 IST

हिसार में महिला की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Woman Murder in Hisar: हिसार में आज सुबह एक महिला की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का शव खून से लथपथ अवस्था में घर की छत पर पड़ा मिला। मामले के बारे में पता लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में मृतका के परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है। 

पति से चल रहा था झगड़ा

मृतका की पहचान 40 साल की कविता के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कविता का पति से झगड़ा चल रहा था, जिसकी वजह से कविता करीब 10 साल से अपनी मां के पास हांसी की भाटिया कॉलोनी रह रही थी।

मां ने देखा शव
पुलिस पूछताछ में मृतका की मां संतोष ने बताया कि कविता बीते दिन शुक्रवार की रात उसके पास सो रही थी, लेकिन रात को कविता कब छत पर जाकर सो गई, इस बारे में संतोष को नहीं पता था। संतोष का कहना कि सुबह जब वह उठीं, तो उन्होंने पाया कि कविता बिस्तर पर नहीं है। जिसके बाद संतोष कविता को देखने छत पर चली गई, जहां उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। बताया जा रहा है कि मृतका के दोनों बच्चे अपने पिता के साथ भिवानी के नीमड़ी वाली में ही रहते हैं।

पुलिस परिजनों से करेगी पूछताछ 

DSP विनोद शंकर के मुताबिक उन्हें आज सुबह करीब 7 बजे मामले के बारे में पता लगा। जिसके बाद DSP विनोद शंकर समेत हांसी थाना के प्रभारी सदानंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News