HAU प्रशासन-छात्र विवाद: वीसी ने मांगें मान परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, पीएचडी स्कॉलर को आंदोलन तोड़ने वाली कहकर दी धमकी
हरियाणा के हिसार कृषि विश्वविद्यालय ने छात्रों की मांगें मान ली हैं, लेकिन छात्र वीसी को हटाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं, एक पीएचडी स्कॉलर ने धमकी देने की शिकायत दी है।
HAU प्रशासन-छात्र विवाद : हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में लाठीचार्ज के विरोध में चल रहा छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की लगभग सभी मांगें मानते हुए पत्र जारी करके सोमवार से परीक्षाएं करवाने की घोषणा कर दी है, लेकिन विद्यार्थी अभी तक अपनी मांगों पर अड़े हैं। उनका कहना है कि कुलपति को हटाने व अन्य मांगें पूरी होने तक वे धरने पर डटे रहेंगे। इसी बीच एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर धमकी देने व बदनाम करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है।
हकृवि प्रशासन ने मांग मानकर की अपील
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषणा की है कि छात्रों के भविष्य के मद्देनजर उनकी सभी मांगें मान ली गई हैं। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय में सोमवार से परीक्षा होने जा रही है। अन्य दैनिक कार्य भी सुचारू रूप से आरंभ हो जाएंगे। ऐसे में सभी छात्रों से अनुरोध हैं कि वे परीक्षाओं के सफल संचालन व अन्य दैनिक कार्यों में सहयोग करें क्योंकि यह सीधे रूप से उनके भविष्य से जुड़े विषय है। छात्रों की पढ़ाई कल से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। परीक्षाओं के स्थगित होने से सेमेस्टर लेट होगा। छात्रों को आगे की पढ़ाई भी बाधित होगी। छात्रों को आगे के लिए दाखिला लेना होता है।
धरने पर डटे छात्र, वीसी को हटाने की मांग
उधर, आंदोलनकारी छात्र लगातार धरने पर डटे हैं। उन्होंने कुलपति व अन्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि वे अपना आंदोलन वापिस लेने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सारी नहीं बल्कि कुछ मांगें मानी हैं। जब तक सरकार कुलपति को हटाकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करेगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
अनेक नेता धरने पर पहुंचे
छात्र आंदोलन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों के नेता पहुंचे। उन्होंने छात्रों की मांगों को जायज बताते हुए सरकार से अपील की कि इन मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं और सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन इसे हल्के में ले रहा है, जो निंदनीय है। धरने पर पहुंचे वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चीफ, युवा कांग्रेस नेता प्रदीप नरवाल, इनेलो विधायक आदित्य चौटाला सहित अन्य शामिल रहे।
पीएचडी स्कॉलर ने धमकी देने का करवाया केस
दूसरी तरफ एचएयू में आंदोलन में साथ नहीं देने पर एक पीएचडी स्कॉलर छात्रा को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। छात्रा गीता देवी ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गीता देवी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली हुई है, जिसमें उसकी तस्वीर लगाई हुई है और जिसमें खिलाफ अपमानजनक सामग्री डाली हुई है। छात्रा ने बताया कि उसको इंस्टाग्राम हैंडल पर धमकी दी जा रही है और फोन कर परेशान किया जा रहा है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर कई अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गीता देवी के खिलाफ डाली गई पोस्ट में उसे एबीवीपी की नेता बताते हुए आंदोलन का साथ न देने वाली कहकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।
छात्रा का फोटो लगाकर इंस्टाग्राम पर धमकी
छात्रा ने बताया कि सोशल मीडिया से उसकी फोटो चुराकर उसकी फोटो भी लगाई हुई है और फोटो के ऊपर उसकी इंस्टाग्राम आईडी को भी लगाया हुआ है। इसके बाद उसे अलग-अलग नंबर से कॉल कर धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि आप बच्चों को घर क्यों भेज रहे हो, फिर उसने मुझे कहा कि शेम ऑन यू बोल कर फोन कट दिया। ये अनजान व्यक्ति उसकी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से चोरी करके उसकी फोटो का दुरुपयोग करके प्रतिष्ठा को मानहानि पहुंचा रहे हैं और ये लोग स्टोरी में लिख कर ये जहां भी मिले आपको इनको एहसास कराया जाए। सीधा धमकी दे रहे हैं व कॉल करके उसे बेइज्जत और विश्वविद्यालय में मेरे खिलाफ अन्य लोगों में घृणा फैला रहे हैं जिसके कारण उसे मानसिक प्रताड़ना हो रही है। छात्रा ने बताया कि जो अन्य लोगों ने स्टोरी लगाई है उसके मेरे पास स्क्रीनशॉट/स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी है।
10 जून को आंदोलन कर रहे छात्रों पर किया था लाठीचार्ज
एचएयू में 10 जून को विद्यार्थी छात्रवृत्ति नीति में किए गए बदलाव का विरोध कर रहे थे। पहले 75 प्रतिशत अंक लाने वाले सभी विद्यार्थी छात्रवृत्ति के पात्र होते थे, लेकिन अब यह सुविधा केवल शीर्ष 25 प्रतिशत विद्यार्थियों तक सीमित कर दी गई है। इससे विद्यार्थियों को नुकसान होगा। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर कई अधिकारियों व सिक्योरिटी गार्ड ने लाठीचार्ज कर दिया था। इसमें कई छात्रों को चोटें आई थीं।